मुंबई, 17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। अभिनेत्री मधुरिमा तुली एक बार फिर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रही हैं, और इस बार वजह है ज़ी5 की gripping सीरीज़ तेहरान में उनका दमदार किरदार वंदना।
मधुरिमा की शक्तिशाली और भावनात्मक परफॉर्मेंस को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर लगातार तारीफ़ों की बारिश हो रही है, जहां लोग यह कह रहे हैं कि वंदना जैसे कठिन हालातों में खड़ी रहने वाली महिला को उन्होंने बेहद सच्चाई और गहराई से निभाया है।
दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को “सच्ची और दिल को छू लेने वाली” बताया है और बहुत से फैंस का कहना है कि वो हर सीन में पूरी तरह से छा जाती हैं।
मिले हुए प्यार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मधुरिमा ने कहा कि वो इतनी प्रशंसा पाकर बेहद भावुक और आभारी हैं। उनके अनुसार वंदना जैसा layered और रियल किरदार निभाना उनके लिए एक बेहद क्रिएटिव और enriching अनुभव रहा।
तेहरान की सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि तुली ऐसे अर्थपूर्ण किरदारों को बड़े प्रभावशाली ढंग से परदे पर उतारने की काबिलियत रखती हैं। ज़ी5 पर फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है और फैंस वंदना की आगे की जर्नी देखने के लिए उत्साहित हैं।
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।