मुंबई, 17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। दिग्गज फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने हाल ही में अपनी भावना और विश्वास को बेझिझक शब्दों में जाहिर किया। एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बड़े गर्व से कहा, “उर्वशी रौतेला और प्रियंका चोपड़ा मेरे द्वारा बनाए गए दो सबसे बड़े ग्लोबल सुपरस्टार हैं।” इस बयान के ज़रिए उन्होंने इन दोनों कलाकारों के बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल लेवल तक के सफर को दिल से सराहा।
प्रियंका चोपड़ा, जिन्हें पहली बार अनिल शर्मा ने बड़े पर्दे पर पेश किया था, आगे चलकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली गिनी-चुनी भारतीय अभिनेत्रियों में शामिल हुईं। वहीं उर्वशी रौतेला, जिन्हें अनिल शर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया विजेता के रूप में डिस्कवर किया था, आज अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं और इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत का नाम रोशन कर रही हैं।
अनिल शर्मा का यह बयान सिर्फ तारीफ़ नहीं बल्कि उनकी मेंटोरशिप और टैलेंट पर भरोसे की गहरी झलक देता है। उनका हमेशा से मानना रहा है कि बॉलीवुड में बाहरी लोगों (outsiders) के लिए भी बराबर मौके हैं—बस मेहनत, लगन और एक्सीलेंस होना ज़रूरी है।
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।