नई दिल्ली, 27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सुप्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि किसी भी मैन्युफैक्चरर के अंदर ब्रांड को पर्सनलिटी बनाने का जज़्बा होना चाहिए तभी वह उत्पाद आम उपभोक्ता के दिलों में जगह बना सकता है। वे आज यहां नई दिल्ली में एटोम के नए न्यूट्रीशन ब्रांड की लांचिंग के अवसर पर बोल रहे थे। सोनू सूद इस ब्रांड के एंबेसडर और प्रमोटर भी हैं। कंपनी के सह-संस्थापक हिम्मत जैन ने कहा कि हम केवल एक प्रोडक्ट नहीं बना रहे बल्कि एक ऐसा आंदोलन खड़ा कर रहे हैं जहां मेड इन भारत और मेड फॉर भारत के नारे के साथ आम उपभोक्ता को शुद्धता और सच्चाई मिले। सोनू सूद ने आगे कहा कि महिनों – सालों उपयोग करने के बाद जब किसी प्रोडक्ट से अच्छे और मनवांछित परिणाम नहीं मिलते हैं तो उपभोक्ता का विश्वास न केवल उस प्रोडक्ट से बल्कि उस तरह के सभी प्रोडक्टस से उठ जाता है। उन्होंने कहा कि हम यह भूल जाते हैं कि उपभोक्ता और उसका विश्वास ही प्रोडक्ट की असली जान है।

मुझे विश्वास है कि एजइटइज और एटोम उपभोक्ताओं के इस मापदंड पर खरा उतरेगा। वे कभी भी गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करेंगे। सोनू सूद, जो फिटनेस और क्लीन-लिविंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं ने कोविड के दौरान किए गए कार्यों व लगातार जारी समाज सेवा के कामों पर बोलते हुए कहा कि दुआओं में सबसे ज्यादा वजन होता है और उसके बाद जो खुशी मिलती है वह सैंकड़ों – हजारों करोड़ की फिल्म सफल होने के बाद भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जनसेवा करने की प्रेरणा एक दक्षिण भारतीय परिवार से मिली जब पता चला कि वह परिवार पैदल ही अपने बच्चों के साथ वापस घर जाने की सोच रहा है। तब उनकी पीड़ा को सोचकर संकल्प लिया कि जब तक मुंबई के प्रत्येक प्रवासी को सुरक्षित उसके घर तक वापस नहीं भेज दूंगा। शांति से नहीं बैठूंगा।
इस काम में परेशानियां तो बहुत आईं लेकिन अंततः अपने मकसद में सफलता भी मिली। उसके बाद जो सुकून और खुशी मिली उसे बयां करना बहुत मुश्किल है। उस समय मुझे अपनी मां की वह बात याद आ गई एक बार उन्होंने कहा था कि अपनी मुट्ठी खोलकर देख शायद तेरी हाथ की लकीरों में किसी की जिंदगी लिखी हो। साथ ही उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा से जुड़ी अनेक स्मृतियां भी साझा कीं। इस अवसर पर सोनू सूद ने एजइटइज व एटोम के पांच नये ब्रांड भी लांच किए।
एजइटइज एटोम के सह-संस्थापक हिम्मत जैन ने इस अवसर पर कहा कि इस पल को खास बनाता है हमारे लाखों उपभोक्ताओं और सैंकड़ों वितरकों का विश्वास इस यात्रा में हमारे साथ जुड़े हुए हैं । उन्होंने कहा कि हम केवल प्रोडक्ट्स नहीं बना रहे बल्कि एक आंदोलन खड़ा कर रहे हैं। एक ‘मेड-फॉर-भारत’ आंदोलन, जहाँ शुद्धता और सच्चाई मिलती है।
कंपनी के सह-संस्थापक अरविंद जैन ने कहा कि “हमारा मिशन है – हर व्यक्ति तक स्वच्छ, प्रभावी और वैज्ञानिक रूप से सिद्ध न्यूट्रिशन को सुलभ बनाना। इस अवसर पर लांच किए गए प्रोडक्ट
•एटम प्रोटीन व्हे– उच्च गुणवत्ता वाला, वैज्ञानिक रूप से विकसित व्हे प्रोटीन ब्लेंड
एज-इट- इज वन– केवल एक ही घटक वाला, शुद्ध और बिना फ्लेवर का प्रीमियम व्हे प्रोटीन
एटोम क्रेशर– ताकत और रिकवरी के लिए प्रीमियम ग्रेड क्रिएटिन मोनोहाइड्रेट
•एटम न्यूट्रास्यूटिकल रेंज – समग्र स्वास्थ्य के लिए डेली सप्लीमेंट्स की खास श्रृंखला
•टर्बो फ्यूल प्री-वर्कआउट – विस्फोटक ऊर्जा और प्रदर्शन के लिए शक्तिशाली प्री-वर्कआउट।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।