पिंजौर, 16 मार्च 2024 (यूटीएन)। एक बार फिर पिंजौर क्षेत्र में सीएम फ्लाईंग और गुप्तचर विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिंजौर में स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम में छापेमारी कर वहा से सिलेण्डर एवम अन्य सामान बरामद किया जिसके बाद जब जब्त किए सिलेंडरों का वजन किया तो पाया की कई सिलेंडरों में गैस मात्रा से कम पाई गई। छापेमारी में सीएम फ्लाईंग टीम से सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर जय कुमार, एएसआई संजय कुमार हेड कांस्टेबल विरेंद्र वही गुप्तचर विभाग पंचकुला से एएसआई सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल हितेष और खाद्य एवम आपूर्ति इंस्पेक्टर राजेश यादव, ए एफ एस ओ बलविंदर लाम्बा के साथ फायर विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
अधिक जानकारी देते हुए सीएम फ्लाईंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की उन्हें काफी समय से सुचना मिल रही थी के पिंजौर के गांव गरीडा स्थित एक गैस एजेंसी में लोगो की शिकायते आ रही थी की यहां से प्राप्त ज्यादातर सिलेंडर में गैस कम प्रतीत हो रही है। जिसके बाद आज सयुक्त रूप से आज4 छापे मारी की गई। जानकारी देते हुए राजेश कुमार ने बताया की आज टीम ने ठीक 7 बजे गैस गोदाम में औचक छापेमारी शुरू कर दी। टीम ने बताया की छापेमारी की टीम ने जैसे ही गैस गोदाम में प्रवेश किया उसी समय 2 से 3 कर्मचारी दीवार फांद कर फरार हो गए। सबसे पहले गैस गोदाम की चैकिंग की गई। मौके पर 21 ड्राइवर हेल्पर जिनमे मेनेजर महेश कुमार, प्रदीप ड्राइवर, कर्ण, श्याम, कुलदीप, राहुल, बृजेश, अभिषेक, शिव, संदीप, संजय, अवधेश, महेंद्र, दीपू, मनीष, अनिल एवम एक ट्रक ड्राइवर रात को माल से भरी गाड़ी लगा के चला गया लेकिन उसका हेल्पर सतोष मौके पर मौजूद मिला।
टीम को मौके से 9 पीकअप गाड़ी, एक बड़ा एलपी ट्रक और एक टाटा 407 केंटर समेत गोदाम में मौजूद सैंकड़ों सिलेंडर को जब्त कर लिया। इसी के साथ टीम को एक सिलेण्डर से गैस निकाल कर दूसरे सिलेण्डर में भरने वाले बांसुरी रूपी 16 ओजार और 13 कांटे भी मिले है। सीएम फ्लाइंग टीम ने बताया की मौके पर मिले उपकरणों के साथ पुलिस ने गोदाम में उपस्थित सिलेण्डर जब्त कर लिए मौके पर मौजुद नापतोल विभाग द्वारा सभी सिलेंडरो का वजन करके देखा जायेगा की कितने सिलेंडरो में गैस वजन से कम है। टीम द्वारा इसकी सुचना थाना पिंजौर में दी जिसके बाद थाने से पुलिस अधिकारी दीदार सिंह अपने स्टाफ के साथ पोहोच गए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक टीम सभी सिलेंडरो का वजन तोल कर कार्यवाही में लगी हुई है। जो की देर रात तक चलने की उम्मीद है। अभी कार्यवाही चल रही है। जब सभी सिलेंडरो की जांच हो जायेगी तो एक शिकायत थाना पिंजौर में देकर आरोपियों के खिलाफ 420 एवम अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।