[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




ईद के मौके पर देश में अमन चैन व सौहार्द के साथ तरक्की में सहयोग की अपील

क्षेत्र के किसब सराय सहित अन्य जगहों पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई

अमीनगर सराय, 23 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के किसब सराय सहित अन्य जगहों पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई, जिसमें मौलाना ने सभी से त्यौहार को सौहार्द व अमन चैन से मनाते हुए देश में अमन चैन व‌ तरक्की में तहेदिल से सहयोग की अपील  की। मौलाना ने राष्ट्र की उन्नति में भागीदारी कर आपसी भाईचारे को बढ़ाने की बात  कहते हुए दुकाना पढ़वाया। कस्बा सराय स्थित ईदगाह पर सुबह सात बजे से अकीदतमंदों का आना शुरू हो गया था, जिसमें कस्बे सहित पूठड, खिंदौड़ा आदि गांवों से भी नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे। ईदगाह पर मौजूद जामा मस्जिद के इमाम मौलाना तसव्वर ने आये हुए सभी नमाजियों से रमजान माह के मुकद्दस दिनों के बारे में विस्तार से बताया |
वहीं सभी मुस्लिम भाइयों से आपस मे प्रेम व सौहार्द से त्यौहार मनाने की बात कही। उन्होंने सभी से  समाज में भाईचारा, देश की प्रगति, उन्नति में सहयोग व शांति पूर्वक इबादत करने की अपील की। उन्होंने कहा, आपस मे बहकावे में  आकर एक दूसरे से शिकवा न करें तथा आपस मे प्रेम भाव बनाये रखें। तकरीर के बाद मौलाना ने आये हुए सभी को ईद की नमाज अता कराई तथा आये हुए अकीदतमंदों ने बढ़ चढ़कर चंदा एकत्रित किया। दूसरी ओर ईदगाह पर साफ सफाई, चूने से लाइनिंग में बैठने की व्यवस्था तथा मार्गों पर आवागमन में कोई बाधा या जाम न लगने पाए, इसके लिए भी थाना पुलिस की बेहतर व्यवस्था प्रशंसनीय रही |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें