खेकड़ा, 10 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु शिष्य परंपरा की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्प, उपहार एवं सम्मान भेंट किए।
स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता और गुरु वंदना का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य कोमल शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला पर्व महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने वेदों का संकलन और महाभारत की रचना की थी। उन्होंने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से जीवन में सदैव गुरुजनों का आदर करने का आह्वान किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |