Thursday, June 19, 2025

National

spot_img

रेड क्रॉस ,लायंस क्लब द्वारा मेधावी छात्राओं को जियालाल प्रेमवती सम्मान

कक्षा 6 से 12 तक की, एक दर्जन से अधिक मेधावी छात्राओं को पटका पहना कर एवं उपहार प्रदान कर सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला धीरज अग्रवाल व संचालन विभोर जिंदल ने किया।

बागपत, 20 मई 2025 (यूटीएन)। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेड को समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 321 सी वन के संयुक्त तत्वाधान में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल घेवर वाले अमीनगर सराय के द्वारा अपने पूज्य माता-पिता स्व जियालाल अग्रवाल एवं  प्रेमवती अग्रवाल की पावन स्मृति में कॉलेज की कक्षा 6 से 12 तक की, एक दर्जन से अधिक मेधावी छात्राओं को पटका पहना कर एवं उपहार प्रदान कर सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला धीरज अग्रवाल व संचालन विभोर जिंदल ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता सचिव जिला रेड क्रॉस समिति ने बताया, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्रा कुमारी अनुष्का द्वारा इंटर में विद्यालय में सर्वाधिक अंक 83.6 कक्षा 11 में कु तनु 92.4 कक्षा दसवीं कु इच्छा अग्रवाल 89% 33 विद्यालय में प्रथम स्थान कु पारुल कु सम कुमारी मान्य कु डिंपी कुमारी राशन कु कनक कु कशिश कु पूजा कु प्रियांशी को जिला जियालाल प्रेमवती सम्मान से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गायत्री वर्मा ने रेड क्रॉस समिति एवं लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर लायन दीपक गोयल ला डॉक्टर रामलाल ला अतुल जिंदल ला अनिल गांधी ला मनोज गुप्ता ला अशोक कुमार ला अंकित जिंदल कोषाध्यक्ष ला डॉक्टर मयंक गोयल कोषाध्यक्ष जिला रेड क्रॉस समिति बागपत अविरल जिंदल के साथ कॉलेज की सविता कुमारी ,पूजा मेयर ,कुसुम सरोज , निरुपमा राय मंजूलता ,सुमन लता प्रतिभा सिंह ,संगीता देवी ,शिल्पी बंसल ,संगीता तोमर ,इंदिरा, मिथिलेश पूनम ,सुनीता शर्मा ,अनीता मानव , नीतू , क्षमता ,आरती ,पूजा सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही अशोक कुमार यादव ,सचिन कुमार, बाला देवी का सहयोग रहा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

रेड क्रॉस ,लायंस क्लब द्वारा मेधावी छात्राओं को जियालाल प्रेमवती सम्मान

कक्षा 6 से 12 तक की, एक दर्जन से अधिक मेधावी छात्राओं को पटका पहना कर एवं उपहार प्रदान कर सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला धीरज अग्रवाल व संचालन विभोर जिंदल ने किया।

बागपत, 20 मई 2025 (यूटीएन)। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेड को समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 321 सी वन के संयुक्त तत्वाधान में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल घेवर वाले अमीनगर सराय के द्वारा अपने पूज्य माता-पिता स्व जियालाल अग्रवाल एवं  प्रेमवती अग्रवाल की पावन स्मृति में कॉलेज की कक्षा 6 से 12 तक की, एक दर्जन से अधिक मेधावी छात्राओं को पटका पहना कर एवं उपहार प्रदान कर सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला धीरज अग्रवाल व संचालन विभोर जिंदल ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता सचिव जिला रेड क्रॉस समिति ने बताया, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्रा कुमारी अनुष्का द्वारा इंटर में विद्यालय में सर्वाधिक अंक 83.6 कक्षा 11 में कु तनु 92.4 कक्षा दसवीं कु इच्छा अग्रवाल 89% 33 विद्यालय में प्रथम स्थान कु पारुल कु सम कुमारी मान्य कु डिंपी कुमारी राशन कु कनक कु कशिश कु पूजा कु प्रियांशी को जिला जियालाल प्रेमवती सम्मान से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गायत्री वर्मा ने रेड क्रॉस समिति एवं लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर लायन दीपक गोयल ला डॉक्टर रामलाल ला अतुल जिंदल ला अनिल गांधी ला मनोज गुप्ता ला अशोक कुमार ला अंकित जिंदल कोषाध्यक्ष ला डॉक्टर मयंक गोयल कोषाध्यक्ष जिला रेड क्रॉस समिति बागपत अविरल जिंदल के साथ कॉलेज की सविता कुमारी ,पूजा मेयर ,कुसुम सरोज , निरुपमा राय मंजूलता ,सुमन लता प्रतिभा सिंह ,संगीता देवी ,शिल्पी बंसल ,संगीता तोमर ,इंदिरा, मिथिलेश पूनम ,सुनीता शर्मा ,अनीता मानव , नीतू , क्षमता ,आरती ,पूजा सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही अशोक कुमार यादव ,सचिन कुमार, बाला देवी का सहयोग रहा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES