Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

कमाल, वह भी बेमिसाल : फजलपुर की पर्ल एकेडमी के 7 छात्रों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन

बिनौली,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। फजलपुर गांव स्थित पर्ल ग्लोबल एकेडमी में अध्यनरत किसान परिवारों के सात विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा कू आधार पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। 
फजलपुर की पर्ल ग्लोबल एकेडमी में तितरौदा गांव के किसान प्रमोद कुमार के पुत्र नमन कुमार, इसी गांव के विकास भारद्वाज के पुत्र शशिकांत, फज़लपुर के सुबोध कुमार के पुत्र अनिरुद्ध, सिरसलगढ़ के किसान अनित के पुत्र दिवांश उज्ज्वल व इसी गांव के वीरेंद्र उज्ज्वल के पुत्र लक्ष्य, दरकावदा के श्रमिक सतबीर के पुत्र आयुष पाल व इसी गांव के राशिद के पुत्र सूफियान ने कक्षा पांच में अध्ययन करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दी थी ,जिसका हाल ही में परिणाम घोषित हुआ है। इसमें इन सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। 
चयनित विद्यार्थियों को हुए कार्यक्रम में प्रबंधक नीरज राजपूत ने मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव राजपूत, रीटा, कविता, सोनिका, अनु दुर्गेश, प्रियंका, सोनया, ऋतु शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं अभिभावकों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समय निकालकर बच्चों को परीक्षा हेतु तैयारी कराई थी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

कमाल, वह भी बेमिसाल : फजलपुर की पर्ल एकेडमी के 7 छात्रों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन

बिनौली,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। फजलपुर गांव स्थित पर्ल ग्लोबल एकेडमी में अध्यनरत किसान परिवारों के सात विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा कू आधार पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। 
फजलपुर की पर्ल ग्लोबल एकेडमी में तितरौदा गांव के किसान प्रमोद कुमार के पुत्र नमन कुमार, इसी गांव के विकास भारद्वाज के पुत्र शशिकांत, फज़लपुर के सुबोध कुमार के पुत्र अनिरुद्ध, सिरसलगढ़ के किसान अनित के पुत्र दिवांश उज्ज्वल व इसी गांव के वीरेंद्र उज्ज्वल के पुत्र लक्ष्य, दरकावदा के श्रमिक सतबीर के पुत्र आयुष पाल व इसी गांव के राशिद के पुत्र सूफियान ने कक्षा पांच में अध्ययन करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दी थी ,जिसका हाल ही में परिणाम घोषित हुआ है। इसमें इन सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। 
चयनित विद्यार्थियों को हुए कार्यक्रम में प्रबंधक नीरज राजपूत ने मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव राजपूत, रीटा, कविता, सोनिका, अनु दुर्गेश, प्रियंका, सोनया, ऋतु शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं अभिभावकों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समय निकालकर बच्चों को परीक्षा हेतु तैयारी कराई थी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES