बिनौली, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिवाना स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्रों तथा रंछाड गांव के किसान पुत्रों ने एसएससी की सीजीएल व सीएचएसएल परीक्षा में शानदार रैंक प्राप्त की है, जिसमें हरि पंकज जीएसटी इंस्पेक्टर व रोहित तोमर संचार मंत्रालय में एलडीसी बने हैं।
रंछाड गांव के किसान रामसमुंतर के पुत्र हरि पंकज ने एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2024 परीक्षा में राष्ट्रीय रैंक 5251 लेकर जीएसटी इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है, जबकि इसी गांव के किसान अशोक कुमार के होनहार पुत्र रोहित तोमर ने सीएचएसएल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रैंक 880 प्राप्त की, जिसके आधार पर उन्हें भारत सरकार के संचार मंत्रालय में एलडीसी का पद मिला है।
उधर गुरुकुल इंटरनेशनल के बस चालक दिनेश भाटी की होनहार बेटी तथा इसी स्कूल की छात्रा रही मुकीमपुरा गांव निवासी स्नेहा भाटी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन परीक्षा 300 अंकों के साथ डिस्टिंक्शन प्राप्त कर पास की है। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने बताया कि, तीनों प्रतिभावान युवाओं को जल्द ही स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। उधर स्कूल प्रबंधक डाअनिल आर्य, निदेशक डॉ सुनील आर्य, जितेंद्र आर्य, कपिल तोमर, अश्वनी तोमर, गुड़िया खोखर, सविता सिंह, चंद्रवीर सिंह, नितिन जैन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |