Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

एडीके जैन आई हास्पिटल की उमंग स्कॉलरशिप में जैन इंटर कॉलेज के 21 बच्चों का चयन

कालेज प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने छात्रों के चयन हेतु शिक्षक प्रदीप जैन की अगुवाई में उन सभी छात्र छात्राओं की सूची तैयार की गई थी, जो पढाई, अनुशासन, आज्ञाकारिता और रेग्युलर उपस्थिति दर्ज कराने में अग्रणी रहे हैं।

खेकड़ा,05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जैन इंटर कालेज उन मेधावी छात्र छात्राओं को जो आज्ञाकारी होने के साथ ही अनुशासित और सामान्य ज्ञान से युक्त हैं, उन्हें एडीके जैन आई हास्पिटल ने छात्र वृत्ति देने की घोषणा की है। इसके लिए 21 बच्चों का चयन किया गया तथा प्रश्नोत्तरी के बाद उन्हें छात्र वृत्ति की प्रथम किस्त की धनराशि लिफाफे के माध्यम से प्रदान की।

कालेज प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने छात्रों के चयन हेतु शिक्षक प्रदीप जैन की अगुवाई में उन सभी छात्र छात्राओं की सूची तैयार की गई थी, जो पढाई, अनुशासन, आज्ञाकारिता और रेग्युलर उपस्थिति दर्ज कराने में अग्रणी रहे हैं। ऐसे चयनित 21 बच्चों को एडीके जैन अस्पताल वालों ने डॉ मीना अग्रवाल मैडम ने सामान्य प्रश्नोत्तरी के बाद सभी 21 बच्चों को उमंग स्कॉलरशिप स्वीकृत की i

इसमें जैन कॉलेज के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार ने इन बच्चों को चयनित किया और उनको प्रश्नोत्तरी के लिए तैयार व प्रेरित भी किया। कालेज के 21 छात्र छात्राओं के चयन पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रदीप जैन के सफल प्रयास की सराहना की है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

एडीके जैन आई हास्पिटल की उमंग स्कॉलरशिप में जैन इंटर कॉलेज के 21 बच्चों का चयन

कालेज प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने छात्रों के चयन हेतु शिक्षक प्रदीप जैन की अगुवाई में उन सभी छात्र छात्राओं की सूची तैयार की गई थी, जो पढाई, अनुशासन, आज्ञाकारिता और रेग्युलर उपस्थिति दर्ज कराने में अग्रणी रहे हैं।

खेकड़ा,05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जैन इंटर कालेज उन मेधावी छात्र छात्राओं को जो आज्ञाकारी होने के साथ ही अनुशासित और सामान्य ज्ञान से युक्त हैं, उन्हें एडीके जैन आई हास्पिटल ने छात्र वृत्ति देने की घोषणा की है। इसके लिए 21 बच्चों का चयन किया गया तथा प्रश्नोत्तरी के बाद उन्हें छात्र वृत्ति की प्रथम किस्त की धनराशि लिफाफे के माध्यम से प्रदान की।

कालेज प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने छात्रों के चयन हेतु शिक्षक प्रदीप जैन की अगुवाई में उन सभी छात्र छात्राओं की सूची तैयार की गई थी, जो पढाई, अनुशासन, आज्ञाकारिता और रेग्युलर उपस्थिति दर्ज कराने में अग्रणी रहे हैं। ऐसे चयनित 21 बच्चों को एडीके जैन अस्पताल वालों ने डॉ मीना अग्रवाल मैडम ने सामान्य प्रश्नोत्तरी के बाद सभी 21 बच्चों को उमंग स्कॉलरशिप स्वीकृत की i

इसमें जैन कॉलेज के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार ने इन बच्चों को चयनित किया और उनको प्रश्नोत्तरी के लिए तैयार व प्रेरित भी किया। कालेज के 21 छात्र छात्राओं के चयन पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रदीप जैन के सफल प्रयास की सराहना की है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES