बडौत,02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के शांतिपुरम गली नंबर 2 की मूल निवासी सौम्या गर्ग ने सीसीएसयू परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान प्राप्ति के साथ ही 85.88% अंक प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर घर, परिवार और समाज सहित अग्रवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
सौम्या गर्ग ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि, उसने सभी की प्रेरणा व गुरुजनों के दिशा निर्देशन के साथ ही अपने आप तैयारी की थी। सौम्या गर्ग ने बताया ,सफलता के लिए कड़ी मेहनत तथा रिवीजन आवश्यक है। दूसरी ओर सौम्या की सफलता पर जेवी कालेज के दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष एवं सौम्या के पिता डॉ देवेश गुप्ता,माता संगीता गर्ग सहित परिवार के सदस्य गदगद हैं ।
पिता डॉ देवेश गुप्ता ने बताया, सौम्या बहन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है जो अभी जीएसटी इंस्पेक्टर के पोस्ट पर सेलेक्ट हुई है। सौम्या की उपलब्धि पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, सौम्या ने पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है। भव्य समारोह के दौरान सौम्या को सम्मानित किया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |