मथुरा, 17 मार्च 2025 (यूटीएन)। मथुरा जंक्शन से बनकर दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर व चेयरकार श्रेणी में लंबी वेटिंग है। उन्होंने बताया कि मुंबई जाने वाली गोल्डन टेंपल (12904) में स्लीपर और तृतीय एसी में 25 मार्च तक नो रूम की स्थिति हो गई है। पश्चिम एक्सप्रेस (12926) में 28 मार्च तक स्लीपर और एसी में नो रूम, मंगला लक्षद्वीप (12618) में स्लीपर में 99 से अधिक की वेटिंग लिस्ट के अलावा अन्य ट्रेनों में यही हाल हो गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जंक्शन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहां 24 घंटे ट्रेनों की जानकारी प्लेटफार्म नंबर के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। होली पर्व के बाद अब मुंबई व जयपुर जाने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं। कई में नो रूम की स्थिति है। दिल्ली, वाराणसी और देहरादून की ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट लंबी हो रही है। साथ ही होली स्पेशल ट्रेनों का भी बुरा हाल है। जंक्शन से बनकर चलने वाली ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि होली मनाकर अब लोग वापस नौकरी आदि जगह पर जाने लगे है।
रविवार को जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। उन्होंने बताया कि जयपुर और मुंबई के रूटों की ट्रेनों में कोई सीट खाली नहीं है। ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर, लखनऊ व दिल्ली रूट की ट्रेनों का भी हाल बुरा है। रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि होली मनाकर वापस जाने वाले लोगों ने पहले ही रिजर्वेशन करा लिया था, इसलिए अब ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, इसलिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।