Tuesday, September 2, 2025

National

spot_img

हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे कांग्रेस रैली में अपशब्दों का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

नई दिल्ली, 02 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपए की राशि को जीविका निधि में ट्रांसफर किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 
बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम मोदी की मां का अपमान किया गया था. उनको अपशब्द कहे गए थे. इसे लेकर पीएम मोदी ने दोनों दलों को जमकर लताड़ लगाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी इस मुद्दे को उठाते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से ही मैं देश की सेवा कर रहा हूं. हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे. लेकिन मेरी मां ने खुद के लिए नहीं आप जैसी करोड़ों माताओं और बहनों की सेवा के लिए मुझे खुद से अलग करके जाने की इजाजत दी. ऐसी मां को भद्दी गालियां दी गईं.
*मेरी मां इस दुनिया में नहीं, उनको गाली दी गई*
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी का शरीर तो अब इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था. उस मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गद्दी गालियां दी गईं. इसे देखकर कुछ माता-बहनों को बहुत दर्द हुआ. यह बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. उस मां का क्या गुनाह है, जिसको भद्दी गालियां सुनाई गईं. मेरी मां को गाली देना बिहार का अपमान है. 
*सिर्फ मेरी मां का नहीं, देश की मां-बहन-बेटी का भी अपमान*
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां का सम्मान बिहार की पहचान है. मेरी मां को गाली देना बिहार का अपमान है. पीएम ने कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है, हमारा स्वाभिमान होती है.इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा होगा, ये मुझे पता है. मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.
*मेरी मां ने बहुत कष्ट सहे, मां बच्चों को ऐसे ही पालती है*
पीएम मोदी ने कहा कि हर मां अपने बच्चों को बहुत तपस्या करके पालती है.बच्चों से बड़ा मां के लिए कुछ नहीं होता है. मैंने भी बचपन से अपनी मां को ऐसे ही देखा. उन्होंने बहुत गरीबी में और तकलीफों को सहकर अपने परिवार को हम सब भाई बहनों को पाला. बारिश का मौसम आने से पहले मां इस कोशिश में जुट जाती थी कि छत न टपके. उसके बच्चे चैन से सो सकें. वह बीमार होती थी तो भी पता नहीं चलने देती थी. वह काम करती रहती थी. वह जानती थी कि अगर उसने एक दिन भी आराम किया तो हम बच्चों को दुख सहना पड़ेगा. कठिनाइयों का पता वह मेरे पिताजी को भी नहीं लगने देती थी. वह खुद के लिए कोई नई साड़ी तक नहीं खरीदती थी. वह एक-एक पाई जमा करती थी ताकि बच्चों के लिए एक जोड़ कपड़ा बनवा सके. देश की करोड़ों मां ऐसे ही बच्चों को पालती हैं.
*शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज गरीब मां की पीड़ा नहीं समझ सकते*
एक गरीब मां जीवन भर तप करके अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार देती है. इसीलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है. बिहार में भी मां का दर्जा देवता और पितरों से ऊपर माना जाता है. कांग्रेस-आरजेडी के मंच से भद्दी गाली मेरी मां को ही नहीं बल्कि ये करोड़ों माताओं को दी गई है. एक गरीब मां की तपस्या और एक बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते. ये लोग सोने-चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.
*बिहार की माताओं-बहनों की मिलेगी नई सुविधा‘*
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मंगलवार के दिन बहुत मंगल कार्य की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं- बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है- जीविका निधि साख सरकारी संघ। इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। मैं बिहार की माताओं-बहनों को बहुत बधाई देता हूं और इस अद्भूत पहल के लिए मैं नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार का भी अभिनंदन करता हूं। 
*सशक्त महिलाएं विकसित भारत का आधार*
उन्होंने आगे कहा, विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है, भारत की सशक्त महिलाएं। महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। इसलिए हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं। हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए, ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। हमने पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर बनवाए और इसमें ये भी ध्यान रखा कि वो घर हो सके तो महिलाओं के नाम पर हो। महिला जब घर की मालकिन होती है, तो उसकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है। 
*’मुफ्त राशन योजना चला रही सरकार‘*
प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार आज मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है। इस योजना ने हर मां को, इस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं। ये सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है। आज इस कार्यक्रम में मैं आपको ये भरोसा देता हूं कि आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज करने जा रही है।
*पूजा की परंपरा, मां के प्रति श्रद्धा बिहार की पहचान‘*
‘कुछ दिनों बाद नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है। पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा होगी, यानी मां के नौ रूपों की पूजा होगी। लेकिन, बिहार और पुरबिया इलाके में नवदुर्गा के साथ सतबहिनी पूजा की परंपरा भी पीढ़ियों से है। मां के रूप में सात बहनों की पूजा की परंपरा, मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास, ये बिहार की पहचान है।’
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे कांग्रेस रैली में अपशब्दों का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

नई दिल्ली, 02 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपए की राशि को जीविका निधि में ट्रांसफर किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 
बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम मोदी की मां का अपमान किया गया था. उनको अपशब्द कहे गए थे. इसे लेकर पीएम मोदी ने दोनों दलों को जमकर लताड़ लगाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी इस मुद्दे को उठाते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से ही मैं देश की सेवा कर रहा हूं. हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे. लेकिन मेरी मां ने खुद के लिए नहीं आप जैसी करोड़ों माताओं और बहनों की सेवा के लिए मुझे खुद से अलग करके जाने की इजाजत दी. ऐसी मां को भद्दी गालियां दी गईं.
*मेरी मां इस दुनिया में नहीं, उनको गाली दी गई*
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी का शरीर तो अब इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था. उस मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गद्दी गालियां दी गईं. इसे देखकर कुछ माता-बहनों को बहुत दर्द हुआ. यह बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. उस मां का क्या गुनाह है, जिसको भद्दी गालियां सुनाई गईं. मेरी मां को गाली देना बिहार का अपमान है. 
*सिर्फ मेरी मां का नहीं, देश की मां-बहन-बेटी का भी अपमान*
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां का सम्मान बिहार की पहचान है. मेरी मां को गाली देना बिहार का अपमान है. पीएम ने कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है, हमारा स्वाभिमान होती है.इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा होगा, ये मुझे पता है. मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.
*मेरी मां ने बहुत कष्ट सहे, मां बच्चों को ऐसे ही पालती है*
पीएम मोदी ने कहा कि हर मां अपने बच्चों को बहुत तपस्या करके पालती है.बच्चों से बड़ा मां के लिए कुछ नहीं होता है. मैंने भी बचपन से अपनी मां को ऐसे ही देखा. उन्होंने बहुत गरीबी में और तकलीफों को सहकर अपने परिवार को हम सब भाई बहनों को पाला. बारिश का मौसम आने से पहले मां इस कोशिश में जुट जाती थी कि छत न टपके. उसके बच्चे चैन से सो सकें. वह बीमार होती थी तो भी पता नहीं चलने देती थी. वह काम करती रहती थी. वह जानती थी कि अगर उसने एक दिन भी आराम किया तो हम बच्चों को दुख सहना पड़ेगा. कठिनाइयों का पता वह मेरे पिताजी को भी नहीं लगने देती थी. वह खुद के लिए कोई नई साड़ी तक नहीं खरीदती थी. वह एक-एक पाई जमा करती थी ताकि बच्चों के लिए एक जोड़ कपड़ा बनवा सके. देश की करोड़ों मां ऐसे ही बच्चों को पालती हैं.
*शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज गरीब मां की पीड़ा नहीं समझ सकते*
एक गरीब मां जीवन भर तप करके अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार देती है. इसीलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है. बिहार में भी मां का दर्जा देवता और पितरों से ऊपर माना जाता है. कांग्रेस-आरजेडी के मंच से भद्दी गाली मेरी मां को ही नहीं बल्कि ये करोड़ों माताओं को दी गई है. एक गरीब मां की तपस्या और एक बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते. ये लोग सोने-चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.
*बिहार की माताओं-बहनों की मिलेगी नई सुविधा‘*
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मंगलवार के दिन बहुत मंगल कार्य की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं- बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है- जीविका निधि साख सरकारी संघ। इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। मैं बिहार की माताओं-बहनों को बहुत बधाई देता हूं और इस अद्भूत पहल के लिए मैं नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार का भी अभिनंदन करता हूं। 
*सशक्त महिलाएं विकसित भारत का आधार*
उन्होंने आगे कहा, विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है, भारत की सशक्त महिलाएं। महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। इसलिए हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं। हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए, ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले। हमने पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर बनवाए और इसमें ये भी ध्यान रखा कि वो घर हो सके तो महिलाओं के नाम पर हो। महिला जब घर की मालकिन होती है, तो उसकी आवाज का भी वजन बढ़ जाता है। 
*’मुफ्त राशन योजना चला रही सरकार‘*
प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार आज मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है। इस योजना ने हर मां को, इस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं। ये सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है। आज इस कार्यक्रम में मैं आपको ये भरोसा देता हूं कि आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और तेज करने जा रही है।
*पूजा की परंपरा, मां के प्रति श्रद्धा बिहार की पहचान‘*
‘कुछ दिनों बाद नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है। पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा होगी, यानी मां के नौ रूपों की पूजा होगी। लेकिन, बिहार और पुरबिया इलाके में नवदुर्गा के साथ सतबहिनी पूजा की परंपरा भी पीढ़ियों से है। मां के रूप में सात बहनों की पूजा की परंपरा, मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास, ये बिहार की पहचान है।’
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES