कालका, 02 मई 2023 (यूटीएन)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कमला नगर स्थित राम बाग मंदिर, गीता भवन में 3 दिवसीय श्री हरि कथा का आयोजन दिनांक 5 से 7 मई 2023 तक सांय 4:30 से 6:30 बजे तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक समूह संगत कालका के अनुसार संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी संयोगिता भारती संगतों को दिव्य अमृतमय प्रवचन देंगी। आयोजकों की ओर से क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि सपरिवार कार्यक्रम में पधार कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनाएं।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।