नई दिल्ली, 07 मई 2023 (यूटीएन)। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में बढ़ती हिंसा की घटनाओं को लेकर शिक्षा मंत्री सुश्री आतिशी
दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार के बदरपुर स्कूल में गत सप्ताह सहपाठियों द्वारा एक स्कूली छात्र की हत्या और फिर दो दिन पहले एक और स्कूली छात्र को चाकू से गोंदने की घटनाओं ने दिखा दिया है कि केजरीवाल सरकार की स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की लापरवाही से स्कूलों में अनुशासन खत्म हो गया है।
और छात्रों की हिंसक प्रवृति बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली में पहले अनुशासन सुनिश्चित करना स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षकों का काम होता था पर केजरीवाल सरकार ने स्कूलों का राजनीतिकरण करते हुए उनमें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बना डालीं जिनके सदस्य आम आदमी पार्टी के विधायकों
द्वारा नामांकित हैं और उनका ध्यान स्कूलों का अनुशासन एवं शैक्षणिक स्तर सुधारने पर नहीं बल्कि स्कूली छात्रों के माध्यम से अभिभावकों के बीच आम आदमी पार्टी के राजनीतिक प्रचार पर अधिक रहता है।