खेकड़ा,18 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रेम संबंध में विश्वासघात और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लैकमेल न मानने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसपर पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी प्रेमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लोनी के राम पार्क क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि ,कुछ समय पहले उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से खेकड़ा क्षेत्र के नंगलाबड़ी गांव के एक युवक से पहचान हुई थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय बाद युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे युवती की सामाजिक छवि को भारी नुकसान पहुंचा है।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि युवती की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं ,तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने युवाओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने और ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक )