खेकड़ा, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद की स्वाट टीम और खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस दौरान हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदीप और सतीश नाम के दो तस्करों को पकड़ा। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक अनूठी चाल भी चली थी, जिसके क्रम में उन्होंने अपनी बोलेरो पिकअप को छोटी क्रेन का रूप दे रखा था, जिससे वे पुलिस की नजरों से बचे रह सकें।
लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे शराब तस्करों की योजना विफल हो गई। जांच में पिकअप से 60 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। बागपत एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। खेकड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पकडी गई अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का है, जिसमें बोतल, अद्धे व पव्वे की 60 पेटी हैं। अभियुक्तों पर शराब तस्करी के हरियाणा के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |