खेकड़ा, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के कस्बा रटौल की एक विवाहिता सीबा द्वारा शादी के बाद भी दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर गला घोंटकर मारने का प्रयास किया गया। घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर पुलिस ने उसके पति राशिद, सास शाहजहां, नन्द तबस्सुम, नन्दोई शमीम निवासी खोड़ा कॉलोनी जिला गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीबा ने बताया कि, उसकी शादी दिसंबर 2024 को राशिद निवासी प्रताप विहार खोड़ा कॉलोनी जिला गाजियाबाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी। कार नहीं लाने पर उसकी पिटाई की गई, इससे उसका गर्भपात हो गया। आरोप लगाया कि गत 13 जून को ससुराल वालों ने दुपट्टे से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने उसे बचाया। पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |