बागपत, 07 जुलाई 2025 (यूटीएन)। तांत्रिक ने ब्याज पर लिए 40 लाख रुपए देने के लिए दिल्ली के व्यापारी को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में उसके तीन साथी भी शामिल रहे। तांत्रिक ने हत्या कर शव को गांव के एक सूखे तालाब में गड्ढा खोद कर दबा दिया। लेकिन व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया पुलिस ने तांत्रिक की निशानदेही पर 4 दिन बाद तालाब से मृतक राहुल गोयल ( 35) के शव को खोदकर निकाल लिया गया।
आरोपी की पहचान इंद्रपाल (40) के रूप में हुई है, जबकि तीनों अन्य आरोपी अभी फरार हैं। बता दें कि, राहुल गोयल दिल्ली में अपने परिवार के साथ पत्नी कीर्ति (30), बेटी स्वीटी (2) और पिता रमेश (55) के साथ रहकर दिल्ली में डेरी चलाने के अलावा ब्याज पर पैसे देने का भी काम करते थे।राहुल रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से 2 परसेंट पर पैसे लेकर 5 प्रतिशत पर लोगों को देते थे। राहुल ने तांत्रिक को भी ब्याज पर पैसे दिए थे। अपनी रकम वापस लेने के लिए वह डोला गांव आए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई।
*तांत्रिक ने 2 जुलाई को बुलाया था डोला*
मृतक की पत्नी कीर्ति ने बताया कि, तांत्रिक ने राहुल को 2 जुलाई को गांव बुलाया और कहा कि, वह वहीं पैसे दे देगा। 1 जुलाई को राहुल दिल्ली से चले। 2 जुलाई को वह डौला पहुंचे। मेरी उनसे 2 तारीख को आखिरी बार बात हुई थी। फिर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।जब उनसे बात नहीं हुई और वह वापस दिल्ली नहीं पहुंचे, तो हम लोग 4 जुलाई को दिल्ली से बड़ौत आ गए। यहां हमने पुलिस से शिकायत की। कीर्ति ने तांत्रिक के बारे में पूरी बात पुलिस से बताई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन लोगों ने हत्या की बात कबूल कर ली। कीर्ति कहती है कि, मेरे पति की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। हत्या करने के लिए ही उन लोगों ने राहुल को यहां बुलाया। शिकायत के बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया। 4 दिन राहुल का शव खोद कर निकाला गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |