हरदोई, 04 जुलाई 2025 (यूटीएन)। मल्लावां कोतवाली में तैनात डायल 112 के सिपाही प्रदीप कुमार उर्फ संदीप कुमार पर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। उनकी दूसरी पत्नी आकांक्षा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
आकांक्षा ने बताया कि प्रदीप कुमार ने पहली शादी और दो बच्चों की जानकारी छिपाकर 9 फरवरी 2025 को उससे शादी की। पहली शादी 2 मई 2014 को हुई थी। शादी के चार महीने बाद आकांक्षा को इस बात का पता चला।
शिकायत में आकांक्षा ने कहा कि प्रदीप ने सरकारी दस्तावेजों में भी गड़बड़ी की है।
विभागीय अभिलेखों में उसकी जन्मतिथि 10 जनवरी 1993 है। आधार कार्ड में यह तारीख 10 जनवरी 1998 दर्ज है। उसने अपनी मां का वास्तविक नाम भी नहीं बताया। शिकायत करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रदीप कुमार, उसके पिता नेकराम दोहरे, मां सिया दुलारी, भाई दिलीप कुमार, भाभी रखी देवी, भाई पंकज कुमार और बहन अनीता उर्फ दिव्या भारती के खिलाफ केस दर्ज किया है। धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेख तैयार कराने और गलत जानकारी देकर शादी करने की धाराएं लगाई गई हैं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा के अनुसार मामले की जांच जारी है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |