बालैनी, 01 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मुकारी हिंडन नदी पुल पर दो युवकों ने दिव्यांग के साथ मारपीट कर हजारों रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने घटना कि तहरीर थाने पर दी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के मुकारी गांव निवासी संजय दिव्यांग हैं। मंगलवार की सुबह वह मुकारी हिंडन नदी पुल पर गया, तो वहां पहले से ही खड़े दो युवकों ने उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया।
उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की और उससे पांच हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया। साथ ही जाते हुए उसके सर में तमंचे की बट मारते हुए भाग गए। पीड़ित किसी तरह थाने पहुँचा और दो युवकों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि, लूट की घटना संदिग्ध लग रही है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |