बड़ौत, 04 मई 2025 (यूटीएन)। पत्नी के लिए बर्गर न लाने का खामियाजा भुगतने को तैयार रहें लापरवाह या भुलक्कड़ पति। ऐसा ही सबक सिखाने का कमाल कर दिखाया है एक पत्नी ने गुस्से में अपने हाथ का अंगूठा काटकर। इतना ही नहींं पति की शिकायत करने भी पहुंच गई।
थाना क्षेत्र के गौरीपुर जवाहर नगर की एक महिला ने सिर्फ इस बात पर चाकू से अपना अंगूठा काट लिया क्योंकि उसका पति उसके लिए बर्गर नहीं लाया । महिला की मानें तो उसने पति को काम से लौटते समय बर्गर लाने को कहा था, लेकिन पति खाली हाथ ही चला आया, जिससे नाराज व आक्रोशित महिला ने घर में रखे चाकू से अपने बाएं हाथ का अंगूठा ही काट लिया।
इतना ही नहीं गुस्साई महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करा दिया, जिसपर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है। बताया गया कि, गौरीपुर जवाहर नगर निवासी नदीम की शादी ताहिरा के साथ 2018 में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति कार की मांग करने लगा। मना करने पर वह अक्सर मारपीट करता था। ससुराल वालों ने भी उसे प्रताड़ित किया । आखिरकार उसे घर से ही निकाल दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि, उसका पति लंबे समय से दहेज में कार की मांग कर रहा था और न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं पति नदीम ने बताया कि, घटना वाले दिन जब ताहिरा ने बर्गर मांगा, तो उसे नहीं मिला। इस पर उसने गुस्से में आकर घर का दरवाजा बंद किया और चाकू से अपना अंगूठा काट लिया। इसके बाद वह सीधे तहसील पहुंच गई और वहां अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। शिकायत करते समय महिला बेहोश भी हो गई थी।
ताहिरा ने बताया कि ,उसका पति अब भी उसे परेशान कर रहा है और वह चार बच्चों के साथ अकेली रह रही है। आरोपी पति नदीम बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। पति नदीम ने कहा कि ताहिरा अब अलग रहना चाहती है और उसने खुद ही खुद को चाकू मारा। पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद एडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने आरोपी पति नदीम को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |