Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

विडियो वायरल : थाना चांदीनगर प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज व अभद्रता का आरोप

बागपत, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जिले के थाना चांदीनगर के थाना प्रभारी पर दबंगई दिखाते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चांदीनगर थाने के पांची गांव में पुलिस की दादागिरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान यामीन के बेटे मेहरबान ने थाना प्रभारी संजय कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मेहरबान के अनुसार , वह 11 अप्रैल की शाम अपने भाइयों के साथ लोन के हिसाब की बात कर रहा था, कि इसी दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार मय पुलिस टीम के साथ घर में दाखिल हुए और बिना कारण बताए गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। बताया कि, थाना प्रभारी ने इस दौरान पिस्टल की बट से मेहरबान पर हमला किया। वहीं बीच-बचाव करने के लिए आईं घर की  महिलाओं के साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया।
इसबीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी घर के अंदर नजर आ रहे हैं। पड़ोसी नदीम के मुताबिक जब उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की, तो थाना प्रभारी ने गोली मारने की धमकी दी।
मेहरबान ने पुलिस टीम पर आरोप लगाते हुए बताया कि , 6 महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। खट्टा प्रह्लादपुर में बच्चों के बीच हुए झगड़े का समझौता होने पर थाना प्रभारी ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने पूर्व प्रधान यामीन और उनके बेटों को थाने में बंद कर मारपीट की थी तथा 20 हजार रुपए लेकर छोड़ा था।
ताजा घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से शिकायत की है, जिसपर डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि, वह दो पक्षों के बीच झगड़े की आवाज सुनकर पहुंचे थे। उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की, सिर्फ समझौता कराया था। उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

विडियो वायरल : थाना चांदीनगर प्रभारी पर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज व अभद्रता का आरोप

बागपत, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जिले के थाना चांदीनगर के थाना प्रभारी पर दबंगई दिखाते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चांदीनगर थाने के पांची गांव में पुलिस की दादागिरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान यामीन के बेटे मेहरबान ने थाना प्रभारी संजय कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मेहरबान के अनुसार , वह 11 अप्रैल की शाम अपने भाइयों के साथ लोन के हिसाब की बात कर रहा था, कि इसी दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार मय पुलिस टीम के साथ घर में दाखिल हुए और बिना कारण बताए गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। बताया कि, थाना प्रभारी ने इस दौरान पिस्टल की बट से मेहरबान पर हमला किया। वहीं बीच-बचाव करने के लिए आईं घर की  महिलाओं के साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया।
इसबीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी घर के अंदर नजर आ रहे हैं। पड़ोसी नदीम के मुताबिक जब उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की, तो थाना प्रभारी ने गोली मारने की धमकी दी।
मेहरबान ने पुलिस टीम पर आरोप लगाते हुए बताया कि , 6 महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। खट्टा प्रह्लादपुर में बच्चों के बीच हुए झगड़े का समझौता होने पर थाना प्रभारी ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने पूर्व प्रधान यामीन और उनके बेटों को थाने में बंद कर मारपीट की थी तथा 20 हजार रुपए लेकर छोड़ा था।
ताजा घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से शिकायत की है, जिसपर डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि, वह दो पक्षों के बीच झगड़े की आवाज सुनकर पहुंचे थे। उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की, सिर्फ समझौता कराया था। उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES