खेकड़ा, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सुभानपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। इस दौरान केंद्र का ताला तोड़कर अंदर रखा मिड-डे मील में उपयोग होने वाला सामान बर्तन और बच्चों के खिलौने समेत हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया।
जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित है। शनिवार सुबह जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता केंद्र पर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि केंद्र के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। केंद्र में रखे मिड-डे मील के बर्तन और बच्चों के खेलने वाले कई जरूरी सामान चोरी हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही ममता ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और मौका मुआयना किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान गजेन्द्र त्यागी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में चोरी की इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |