Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

शराब के नशे में धुत्त प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल, डंडा भी लेकर दौडा

छपरौली,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ब्लॉक के नांगल गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला में एक प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में धुत्त होकर किया हंगामा। पहले तो एक शिक्षिका से किया अभद्र व्यवहार और फिर जातिसूचक अपशब्द भी किए इस्तेमाल। बस न चला तो लाठी नुमा बडा डंडा लेकर दौडते हुए शिक्षक ने मर्यादा की हदें भी पार कर दी। विभाग ने जांच टीम की गठित।
यह वाकया नांगल गाँव की प्राथमिक पाठशाला नंबर एक का है, जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक यादवेंद्र सिंह खोखर ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उन्होंने एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया। न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक अपशब्दों की भी बौछार कर दी ।
इससे भी आगे बढते हुए नशे में धुत्त प्रधानाध्यापक ने डंडे से शिक्षिका पर हमला करने का भी प्रयास किया तथा पुलिस के सामने भी उनका अभद्र व्यवहार यथावत् जारी रहा। उक्त मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तब शिक्षा विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी और वह हरकत में आ गया। इसबीच मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रधानाध्यापक का यह व्यवहार पूरी तरह से गलत है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने जांच टीम का गठन कर, कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छपरौली पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

शराब के नशे में धुत्त प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल, डंडा भी लेकर दौडा

छपरौली,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ब्लॉक के नांगल गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला में एक प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में धुत्त होकर किया हंगामा। पहले तो एक शिक्षिका से किया अभद्र व्यवहार और फिर जातिसूचक अपशब्द भी किए इस्तेमाल। बस न चला तो लाठी नुमा बडा डंडा लेकर दौडते हुए शिक्षक ने मर्यादा की हदें भी पार कर दी। विभाग ने जांच टीम की गठित।
यह वाकया नांगल गाँव की प्राथमिक पाठशाला नंबर एक का है, जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक यादवेंद्र सिंह खोखर ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उन्होंने एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया। न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक अपशब्दों की भी बौछार कर दी ।
इससे भी आगे बढते हुए नशे में धुत्त प्रधानाध्यापक ने डंडे से शिक्षिका पर हमला करने का भी प्रयास किया तथा पुलिस के सामने भी उनका अभद्र व्यवहार यथावत् जारी रहा। उक्त मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तब शिक्षा विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी और वह हरकत में आ गया। इसबीच मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रधानाध्यापक का यह व्यवहार पूरी तरह से गलत है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने जांच टीम का गठन कर, कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छपरौली पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES