बड़ौत, 13 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। लुहारी गांव में अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बड़ौत ब्लॉक के लुहारी गांव में पवन कुमार नामक व्यक्ति बिना वैध डिग्री और प्रमाणपत्र के चिकित्सा कार्य कर रहा था। इस पर डिप्टी सीएमओ डॉ मसूद अनवर ने उसे नोटिस जारी कर, दो दिन के भीतर कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
तय समयसीमा के भीतर भी जब पवन कुमार कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, तो स्वास्थ्य विभाग ने इसे जनजीवन के साथ खिलवाड़ मानते हुए गंभीरता से लिया। शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, कार्रवाई के बाद से कथित डॉक्टर फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयों को आगे भी जारी रखने की बात कही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |