खेकड़ा, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के डूडाहेड़ा में हाल ही में एक गोदाम से लाखों रुपये की नशीली दवाइयाँ बरामद होने के बाद स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से संदिग्ध दवाइयाँ हटाना भी शुरू कर दिया हैं। खेकड़ा ब्लॉक क्षेत्र में लोनी से बड़ी मात्रा में नकली और नशीली दवाइयों की सप्लाई लगातार की जा रही है।
खेकड़ा, रटौल समेत पूरे क्षेत्र में 100 से अधिक मेडिकल स्टोर संचालित हैं, जिनमें से अधिकांश के पास वैध लाइसेंस तक नहीं है। इसके बावजूद इन दुकानों पर एल्प्रेक्स, स्पास पेरासिवन और कोडिन सीरप जैसी प्रतिबंधित दवाइयाँ खुलेआम बेची जा रही हैं। इन नशीली दवाओं की चपेट में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और कुछ अधिकारियों की।
मिलीभगत के चलते यह अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। लोनी से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सप्लायर इन क्षेत्रों में दवाइयाँ पहुंचा रहे हैं। शिकायतों के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी मेडिकल स्टोर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि, प्रशासन जल्द सख्त कदम उठाए और बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर शिकंजा कसे, ताकि युवाओं को इस बढ़ते नशे के जाल से बाहर निकाला जा सके।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t