बागपत, 05 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं गिरफ्तारी चलाये जा अभियान के तहत थाना बिनौली पुलिस एवं स्वाट टीम के संयुक्ट प्रयास के दौरान की जा रही चैकिंग में अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों का पर्दाफाश हुआ। इस दौरान 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की हुई 7 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी भी बरामद हुई है।
बिनौली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवदत्त ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त मेरठ जिले के विजय उर्फ वंश पुत्र सुन्दर निवासी सरूरपुर थाना सरूरपुर तथा रोहन पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम पथौली थाना सरूरपुर के निवासी हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि, वह दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह से मोटरसाईकिल चोरी करते रहे हैं तथा चोरी की हुई मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व नम्बर प्लेट हटाकर सस्ते दामों में बेच देते हैं। इस दौरान 7 मोटर साइकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई है, जो गौतमबुद्धनगर व दिल्ली के विभिन्न थानों से चोरी की गई थी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t