बागपत,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। चीनी मिल के सामने एक मकान से चोरों ने चुरा लिए लाखों रुपए के गहने व नकदी। मकान का ताला तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम। सोमवार की रात होटल कारोबारी राजवर्धन व विजयवर्धन के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व 26 हजार रुपये चोरी कर लिए, उक्त चोरी की घटना का पता उस समय चला जब बेटों के पास से कमलेश अपने घर पर लौटी। घटना का पता चलने पर मंगलवार सुबह कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
चीनी मिल के सामने रहने वाली कमलेश ने बताया कि 20 मार्च को मकान का ताला लगाकर नोएडा में बेटों के पास चली गई थी। उनके दोनों बेटे नोएडा में होटल चलाते है। मंगलवार की सुबह जब वह घर पहुंची तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी व संदूकों के ताले भी टूटे मिले।
घर में सोने व चांदी के जेवरात, 26 हजार रुपये समेत अन्य सामान चोरी मिला। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो 23 मार्च की रात्रि में चोर अलमारी व संदूक से चोरी करते नजर आ रहे थे। महिला ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |