सोनभद्र,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। ग्राम पथरिया सीताबहार निवासी सुनीता देवी, थाना करमा, सोनभद्र द्वारा थाना करमा पर लिखित तहरीर दी थी कि मेरे पति राम नरेश यादव उम्र लगभग 45 वर्ष जो दिनांक-25.01.2025 को शाम 18.00 बजे के बाद अपने घर से निकलकर खरी चुनी लेने गए थे । करीब साढ़े आठ बजे के आसपास सूचना मिली कि कोई उनके गले पर वार कर उनकी हत्या कर दिया है. जिसके आधार पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना करमा जनपद सोनभद्र पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई ।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताई कि पिछले तीन साल से अपने पति राम नरेश यादव के कुसुम कोल से संबंध, अपने एवं अपने बच्चों के प्रति उनकी प्रताड़ना से तंग आकर काफी समझाने के बाद जब नहीं माने तब मैंने अपने दामाद आलोक यादव निवासी ग्राम जोगिनी से संपर्क किया। आलोक यादव ने अपने साथियों को 50000 रुपए पर हत्या करना स्वीकार किया। तब दिनांक 25 जनवरी 2025 को घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद तय राशि 50000 रुपए उन्हें आलोक यादव के माध्यम से उन्हें दे दिया गया। सभी बदमाशों ने उक्त घटना क्रम को तस्दीक किया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. सुनीता देवी, निवासिनी ग्राम पथरहिया सीताबहार थाना करमा,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 43 वर्ष ।
2. राम आलोक यादव पुत्र छोटू निवासी जोगिनी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. संदीप कुमार पुत्र शिव कुमार हरिजन निवासी केवटा, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
4. एक नफर बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष पुलिस अभिरक्षा में ।
5. अंकित कुमार पुत्र महेंद्र हरिजन निवासी केवटा, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
6. मयंक कोल पुत्र राजेंद्र कोल निवासी जोगिनी, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
*अनावरण, गिरफ्तारी व बरामद करने वाली टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राज कुमार सिंह, थाना करमा, सोनभद्र ।
2. निरीक्षक श्री रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी स्वाट मय टीम ।
3. निरीक्षक श्री नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम ।
4. उप निरीक्षक श्री आशीष सिंह, थाना करमा, सोनभद्र ।
5. उप निरीक्षक श्री जितेंद्र यादव, थाना करमा, सोनभद्र ।
थाना करमा पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, साजिश रचकर अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी सहित एक नाबालिग पुलिस अभिरक्षा में पांच हत्यारे की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ।
सोनभद्र,ब्यूरो चीफ-(मुजाहिद आलम)।