खेकड़ा,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। ढिकोली के जंगल में एक युवक को ताबीज देने के बहाने बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया और उसके ही मोबाइल से परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इस घटना से घबराए परिजन तुरंत थाना चांदीनगर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गांव निवासी और हाल में गाजियाबाद के लोनी कस्बे में रह रहे नौशाद ने बताया कि ,उसका साला सरताज निवासी तावली, मुजफ्फरनगर ताबीज बनाने का काम करता है। 27 मार्च को उसे प्रमोद नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने ताबीज लेने के लिए उसे ढिकोली बुलाया।
जब सरताज वहां पहुंचा, तो उसे बंधक बना लिया गया और उसके ही मोबाइल से परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जब परिजनों ने फिरौती देने में असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने सरताज के साथ मारपीट की और जबरन परिजनों से बात कराई। सरताज ने फोन पर खुद के अपहरण की जानकारी दी और फिरौती लाने के लिए कहा।
घटना को परिजनों ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत थाना चांदीनगर में तहरीर देकर युवक को बरामद कराने की मांग की। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरताज को गौना से बरामद कर लिया है। साथ ही गाजियाबाद के अरथला के इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है ,अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |