बालैनी,27 मार्च 2025 (यूटीएन)। अमीपुर बालैनी गांव मे दहेज के लिये सुसरालियो ने विवाहिता को जलाकर मारने का किया प्रयास। विवाहिता ने किसी तरह बचाई अपनी जान और मामले की शिकायत लेकर पहुंची थाने। पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने पर पीड़िता पहुंची एसपी आफिस , जिसके बाद एसपी के आदेश पर पति,सास ससुर सहित 7 के खिलाफ हुई रिपोर्ट।
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी पूजा यादव की एक वर्ष पूर्व अमीपुर बालैनी गांव निवासी विकास यादव के साथ शादी हुई थी। बताया कि, शादी मे उसकी विधवा मां ने अपनी हैसियत से भी ज्यादा 45 लाख रुपये खर्च किये थे ,लेकिन इस सबके बाद भी ससुराल वाले खुश नहींं थे और कम दहेज के ताने देकर उसका उत्पीड़न करते थे।
बताया कि ,चार महीने पहले उसके ससुराल वालों ने उससे कहा कि ,अपने घर से 10 लाख रुपये और एक प्लाट के पैसे मंगाओ। पीड़िता ने मना किया, तो सुसरलवालो ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसका गला रस्सी से पकड़ लिया तथा मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया।
इस दौरान पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस को दी ,लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की, एसपी के आदेश पर पति विकास, ससुर राजपाल, सास बबीता, नन्द प्रिया और पूजा और नंददोई निखिल और गौरव के खिलाफ बालैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |