Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

शेयर मार्केट में रकम डूबी, निवेशक के दबाव के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

मृतका बबली के भाई दीपक के अनुसार उसकी बहन, शादी से पहले शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी, आरोप लगाया कि, इस दौरान उसकी बहन ने एक निवेशक के साढ़े 13 लाख रुपये निवेश कराए, जो डूब गए।

बागपत, 27 मार्च 2025 (यूटीएन)। शेयर बाजार में लगाई रकम डूबने पर हुए विवाद में धमकी मिलने पर हेड कांस्टेबल की पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी। आत्महत्या का कठोर कदम उठाने से पहले लिखा सुसाइड नोट।घर में ही फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच 
बबली मूलतः दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली थी, जिसकी शादी फरवरी 2024 में बागपत के राजपुर खामपुर गांव के कपिल के साथ हुई थी, जो यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है तथा हाथरस में तैनात है। मृतका बबली के भाई दीपक के अनुसार उसकी बहन, शादी से पहले शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी। आरोप लगाया कि, इस दौरान उसकी बहन ने एक निवेशक के साढ़े 13 लाख रुपये निवेश कराए, जो डूब गए।
इसके बाद निवेशक ने अपने रुपये वापस देने का दबाव बनाया, जिसके चलते उसकी बहन ने 6 लाख रुपये वापस भी कर दिए, लेकिन इसके बाद निवेशक ने परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। बुधवार शाम उसकी बहन ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बबली के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने के कारण लिखे हुए हैं।
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गमजदा हालत में परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इकट्ठा हैं तथा बबली का शव लेने का इंतजार कर रहे हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

शेयर मार्केट में रकम डूबी, निवेशक के दबाव के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

मृतका बबली के भाई दीपक के अनुसार उसकी बहन, शादी से पहले शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी, आरोप लगाया कि, इस दौरान उसकी बहन ने एक निवेशक के साढ़े 13 लाख रुपये निवेश कराए, जो डूब गए।

बागपत, 27 मार्च 2025 (यूटीएन)। शेयर बाजार में लगाई रकम डूबने पर हुए विवाद में धमकी मिलने पर हेड कांस्टेबल की पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी। आत्महत्या का कठोर कदम उठाने से पहले लिखा सुसाइड नोट।घर में ही फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच 
बबली मूलतः दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली थी, जिसकी शादी फरवरी 2024 में बागपत के राजपुर खामपुर गांव के कपिल के साथ हुई थी, जो यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है तथा हाथरस में तैनात है। मृतका बबली के भाई दीपक के अनुसार उसकी बहन, शादी से पहले शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी। आरोप लगाया कि, इस दौरान उसकी बहन ने एक निवेशक के साढ़े 13 लाख रुपये निवेश कराए, जो डूब गए।
इसके बाद निवेशक ने अपने रुपये वापस देने का दबाव बनाया, जिसके चलते उसकी बहन ने 6 लाख रुपये वापस भी कर दिए, लेकिन इसके बाद निवेशक ने परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। बुधवार शाम उसकी बहन ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बबली के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने के कारण लिखे हुए हैं।
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गमजदा हालत में परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इकट्ठा हैं तथा बबली का शव लेने का इंतजार कर रहे हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES