खेकड़ा,27 मार्च 2025 (यूटीएन)। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी की शराब से भरी एक लग्जरी कार को पकड़ा और उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार रात कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम तहसील के पास शराब तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक्सप्रेसवे से उतरकर एक लग्जरी कार वहां पहुंची।
पुलिस कर्मियों ने कार की तलाशी ली ,तो उसमें से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 300 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसमें सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान छोटू राम निवासी फाजलपुर बिनौली और वकील निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है। गुरुवार को दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |