बागपत,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में एक मृतका की हत्या हो गई है। विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मृतका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में मुस्कान की शादी हुए करीब डेढ़ साल ही बीता था। शादी में मुस्कान के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ भरपूर दहेज भी दिया था, लेकिन उसे तभी से पति सुहेब व परिजनों ने अतिरिक्त दहेज के लिए ताने दिए जाते रहे व प्रताड़ित भी किया गया।
मृतका के भाई शौकीन ने बताया कि, शादी के बाद से ही मुस्कान पर अतिरिक्त दहेज का दबाव बनाया गया तथा ससुराल वाले उससे 5 लाख रुपए और एक कार की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि ,इसी दबाव के चलते उन्होंने मुस्कान की हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतका के पति सुहेब, सास रुखसार, ससुर शहजाद, देवर सुहेल और ननद सानिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |