बडौत,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के गोपालपुर खडाना के प्रधानपति पवन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद की बाइक रोककर गांव के ही दबंग लोगों ने उनके साथ की मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि, तूने खेत में जाकर पानी कैसे खोल दिया।
अगर आगे इस तरीके से पानी खोला ,तो खेत पर ही तुम्हारी पिटाई करते हुए जान से मार देंगे। गाली गलौज करते हुए व जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट की।
ग्राम प्रधान पति पवन कुमार ने रमाला थाने में जाकर दबंग लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की थाना प्रभारी ने बताया कि, तहरीर मिली है, कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामला दोनों पक्षों के बीच खेत में पानी चलाने को लेकर बताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |