खेकड़ा, 24 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे में एक व्यक्ति ने दिल्ली के दो व्यापारियों को औद्योगिक क्षेत्र की जमीन दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़प लिए। ठगी का पता चलने पर व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
दिल्ली के पीतमपुरा निवासी व्यापारी नमन जैन और पीयूष जैन,उद्योग लगाने के लिए खेकड़ा में जमीन खरीदने आए थे। जब वे डीलरों से संपर्क कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और उन्हें सस्ती दरों पर औद्योगिक क्षेत्र की जमीन दिलाने का झांसा दिया। व्यापारियों ने बताया कि,आरोपी ने उन्हें अपनी खसरा संख्या 792/1/1 की जमीन दिखाई और 0.2536 हेक्टेयर भूमि का सौदा 1.11 करोड़ रुपये में तय कर लिया।
उसने 33 लाख रुपये लेकर एग्रीमेंट कर दिया, लेकिन जब व्यापारियों ने दस्तावेजों की जांच कराई, तो पता चला कि वह जमीन ग्रीन बेल्ट में दर्ज है। जब नमन और पीयूष ने एग्रीमेंट निरस्त कर पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |