Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

एटीएम की रकम का गबन करने के आरोप में एक और गिरफ्तार, मिले 63 हजार

एटीएम मशीन में रखने के लिए दी गई रकम को हडपने वाले अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने एक को पकडा तथा उसके पास से 63 हजार से अधिक का कैश भी बरामद किया है। 

बडौत,23 मार्च 2025 (यूटीएन)। एटीएम मशीन में रखने के लिए दी गई रकम को हडपने वाले अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने एक को पकडा तथा उसके पास से 63 हजार से अधिक का कैश भी बरामद किया है। 
बता दें कि, 04 मार्च को योगेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह हाल प्रबंधक सीएमएस मेरठ निवासी तेजबिहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा, मेरठ ने लिखित तहरीर दी कि ,अभियुक्त गौरव तोमर पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम जोहड़ी थाना बिनौली जनपद बागपत,रॉकी मलिक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना व जनपद शामली द्वारा सीएमएस बैंको से कुल 5,26,12,700 रुपये कैश एटीएम में जमा कराने के हेतु लिए गये ,किन्तु अभियुक्तों द्वारा रुपयों को एटीएम में जमा न कराकर गबन कर लिया गया।
उक्त अभियोग में अभी तक थाना बड़ौत पुलिस द्वारा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में बीएनएस में प्रकाश में आये 1 अभियुक्त गुड्डू उर्फ रोबिन पुत्र राजपाल गाँव हसनपुर जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया.  जिसकी निशादेही पर गबन किए गए रुपयों में से 63,600 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन रेडमी तथा एक पर्स जिसमें अभियुक्त का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम व एक वोटर कार्ड बरामद हुआ है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

एटीएम की रकम का गबन करने के आरोप में एक और गिरफ्तार, मिले 63 हजार

एटीएम मशीन में रखने के लिए दी गई रकम को हडपने वाले अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने एक को पकडा तथा उसके पास से 63 हजार से अधिक का कैश भी बरामद किया है। 

बडौत,23 मार्च 2025 (यूटीएन)। एटीएम मशीन में रखने के लिए दी गई रकम को हडपने वाले अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने एक को पकडा तथा उसके पास से 63 हजार से अधिक का कैश भी बरामद किया है। 
बता दें कि, 04 मार्च को योगेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह हाल प्रबंधक सीएमएस मेरठ निवासी तेजबिहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा, मेरठ ने लिखित तहरीर दी कि ,अभियुक्त गौरव तोमर पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम जोहड़ी थाना बिनौली जनपद बागपत,रॉकी मलिक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना व जनपद शामली द्वारा सीएमएस बैंको से कुल 5,26,12,700 रुपये कैश एटीएम में जमा कराने के हेतु लिए गये ,किन्तु अभियुक्तों द्वारा रुपयों को एटीएम में जमा न कराकर गबन कर लिया गया।
उक्त अभियोग में अभी तक थाना बड़ौत पुलिस द्वारा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में बीएनएस में प्रकाश में आये 1 अभियुक्त गुड्डू उर्फ रोबिन पुत्र राजपाल गाँव हसनपुर जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया.  जिसकी निशादेही पर गबन किए गए रुपयों में से 63,600 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन रेडमी तथा एक पर्स जिसमें अभियुक्त का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम व एक वोटर कार्ड बरामद हुआ है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES