दोघट, 16 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के कान्हड़ गांव में बडे भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। बताया गया कि, वह शराब का आदी था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद करा दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि, मृतक लक्ष्य के बड़े भाई अक्षय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि लक्ष्य शराब का आदी था। 13 मार्च की सुबह से ही वह शराब पी रहा था। उस रात में करीब 10 बजे लक्ष्य ने पड़ोसी के रिश्तेदार से झगड़ा भी किया था।
जिससे गुस्से में आकर अक्षय ने उसे डंडे से पीटा। लक्ष्य जमीन पर गिर गया। बाद में अक्षय ने उसे थप्पड़ मारे और गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसने शक से बचने के लिए भाई के शव को घर से बाहर फेंक दिया था तथा खुद ही डायल 112 पर सूचना दी थी, लेकिन पुलिस जांच में सब उजागर हो गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |