बडौत,15 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के दादरी गाँव के भगत सिंह पुत्र रामवीर सिंह ने दी गई तहरीर में बताया है कि, उसका भान्जा प्रिन्स पुत्र रविन्द्र आयु 15 वर्ष, जो होली की छुट्टी पर दादरी उनके पास आया हुआ था, उसे 12 मार्च में नामजद विपक्षीगण के यहां जमात आई हुई थी।
जिसने तीन काजियों के साथ तीस-चालीस अन्य व्यक्ति भी शामिल थे, उन्होंने भांजे प्रिंस को नौकरी व मकान और शादी का झांसा देकर बहला-फुसला लिया।
संदेह जताते हुए आरोप लगाया कि, इन सब कार्यो के लिये एक नामजद की पुत्री ने भी सहयोग किया, जिससे 12 मार्च की रात्रि लगभग 3 बजे, भान्जा घर पर रखे गन्ने के पेमेन्ट के करीब 2 लाख रुपये नगद, 1 चैक व सोने की अंगूठी लेकर विपक्षीगणों के साथ चला गया हो। बताया कि, विपक्षीगणों में सोनूद्दीन ने साथ मिलकर भान्जे की तलाश भी कराई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |