Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

रटौल में चोरी की वारदात: लाखों के गहने न नकदी ले उडे बेखौफ अज्ञात चोर, पुलिस जांच में जुटी

अलमारी तोडकर तसल्ली से सोने-चांदी के गहने तथा नगदी पर किया हाथ साफ, लाखों रुपए के गहने आभूषण व नकदी लेकर चोर फरार, रटौल निवासी नूरुद्दीन अंसारी, पिछले  कई महीने से बागपत में जाकर ढाबा चलाने लगा था, सुबह रटोल कस्बे में घर पर जाकर उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है।

खेकड़ा,15 मार्च 2025 (यूटीएन)। रटौल निवासी एक ढाबा संचालक के घर को चोरों ने जमकर खंगाला। बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम। अलमारी तोडकर तसल्ली से सोने-चांदी के गहने तथा नगदी पर किया हाथ साफ। लाखों रुपए के गहने आभूषण व नकदी लेकर चोर फरार ।
रटौल निवासी नूरुद्दीन अंसारी, पिछले  कई महीने से बागपत में जाकर ढाबा चलाने लगा था। सुबह रटोल कस्बे में घर पर जाकर उसने देखा कि, घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है।
अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला तो, चोरी का अंदेशा हो गया। इसी दौरान उसने कीमती गहनों के रखने की जगह देखी, जिसपर पता चला कि, चोरों द्वारा 2 तोला सोने के आभूषण, डेढ़ किलो चांदी व करीब 5 लाख रुपये नगद चुराए गये हैं।
पीड़ित नूरुद्दीन ने रटौल चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि,सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ,साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
रटौलवासियो ने कहा कि, क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं ,क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और चोरियों का खुलासा करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

रटौल में चोरी की वारदात: लाखों के गहने न नकदी ले उडे बेखौफ अज्ञात चोर, पुलिस जांच में जुटी

अलमारी तोडकर तसल्ली से सोने-चांदी के गहने तथा नगदी पर किया हाथ साफ, लाखों रुपए के गहने आभूषण व नकदी लेकर चोर फरार, रटौल निवासी नूरुद्दीन अंसारी, पिछले  कई महीने से बागपत में जाकर ढाबा चलाने लगा था, सुबह रटोल कस्बे में घर पर जाकर उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है।

खेकड़ा,15 मार्च 2025 (यूटीएन)। रटौल निवासी एक ढाबा संचालक के घर को चोरों ने जमकर खंगाला। बड़ी चोरी की वारदात को दिया अंजाम। अलमारी तोडकर तसल्ली से सोने-चांदी के गहने तथा नगदी पर किया हाथ साफ। लाखों रुपए के गहने आभूषण व नकदी लेकर चोर फरार ।
रटौल निवासी नूरुद्दीन अंसारी, पिछले  कई महीने से बागपत में जाकर ढाबा चलाने लगा था। सुबह रटोल कस्बे में घर पर जाकर उसने देखा कि, घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है।
अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला तो, चोरी का अंदेशा हो गया। इसी दौरान उसने कीमती गहनों के रखने की जगह देखी, जिसपर पता चला कि, चोरों द्वारा 2 तोला सोने के आभूषण, डेढ़ किलो चांदी व करीब 5 लाख रुपये नगद चुराए गये हैं।
पीड़ित नूरुद्दीन ने रटौल चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि,सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ,साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
रटौलवासियो ने कहा कि, क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं ,क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और चोरियों का खुलासा करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES