छपरौली, 15 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के रठौडा गाँव में खेली गई खून की होली। त्यौहार मनाने अपने गांव आए युवक अमित उपाध्याय की गोली मारकर की गई हत्या। बताया गया है कि, होली पर परिक्रमा के दौरान गांव के ही सागर पक्ष के साथ उसका झगड़ा हो गया था। हत्या के बाद से आरोपी गांव से फरार हैं। पुलिस तलाश कर रही है।
रठौडा गांव में घर में घुसकर युवक अमित उपाध्याय पुत्र बुद्ध उपाध्याय, जो पानीपत में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था, होली की खुशियों में शामिल होने के लिए गांव आया था,जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि,होली खेलने को लेकर दो पक्षों विवाद हुआ था, जिस कारण वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार सुबह होली खेलते समय उसका गांव के ही सागर पुत्र संजीव व अन्य के साथ झगड़ा हो गया था। उस समय लोगों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करा दिया था,लेकिन शाम के समय दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर में घुसकर अमित को तमंचे से दो गोली मार दी। अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अमित की मौत पर घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने कहा कि ,जब तक मौके पर उच्च अधिकारी नहीं आते और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करते, तब तक शव नहीं उठने दिया जाएगा।तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |