हरियाणा, 15 मार्च 2025 (यूटीएन)। सोनीपत जिले में जमीनी विवाद के चलते BJP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक BJP नेता ने कुछ समय पहले आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले ही सुरेंद्र जवाहर को इस जमीन पर कदम रखने से मना कर दिया था और चेतावनी दी थी. इस संबंध में कई बार दोनों के बीच बहस भी हो चुकी थी. मृतक की पहचान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर के रूप में हुई है.
यह हत्याकांड शुक्रवार देर रात गांव जावरा में घटित हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. पुलिस इस मामले को जमीनी विवाद से जुड़ा मान रही है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
यह मामला इलाके में सनसनी फैला चुका है और स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार की रात सुरेंद्र जवाहर खेत में बुवाई करने गए थे, जहां उनकी आरोपी से बहस हो गई. इसके बाद वे अपनी दुकान पर लौट आए. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सुरेंद्र जाहिर की हत्या कर दी. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t