बडौत, 08 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद में रिश्तों का कत्ल रुकने का नाम नहींं ले रहा है। जहां दो दिन पूर्व नशेड़ी बेटे ने मां का कत्ल किया था तथा संपत्ति के लालच में एक भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया था ,वहीं आज इसी कड़ी में एक मां को बेटी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
बिजरौल गांव में शनिवार को सहरी के समय किसी बात को लेकर मां और बेटी के बीच विवाद होने पर मां ने की बेटी गला दबाकर हत्या। वहीं परिजनों ने किशोरी के शव को गुपचुप तरीके से सुपुर्द-ए-खाक का प्रयास किया, लेकिन डायल नंबर 112 पर फोन कर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा आरोपी मां को हिरासत में ले लिया।

बिजरौल गांव के रहने वाले गय्यूर के नौ बच्चें हैं। गय्यूर फेरी लगाकर खिलौने बेचने का काम करता है। वह फिलहाल सुल्तानपुर में खिलौने बेचने गया हुआ है। गय्यूर की पत्नी वरिशा बच्चों के साथ रहती है।
शनिवार की सुबह वरिशा का अपनी छोटी बेटी 14 वर्षीया नाजिया के साथ रोजा रखने को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिस पर वरिशा ने अपनी बेटी का गला दबाकर सिर दीवार में मारा।
इसके बाद उसे चारपाई पर पटक दिया। वरिशा को लगा कि, नाजिया बेहोश हो गई। वह भी बराबर में चारपाई पर लेट गई।
शनिवार को दिन निकलने के बाद जब नाजिया नहीं उठी ,तो परिजनों ने देखा कि नाजिया तो मर चुकी है। परिजनों ने गुपचुप तरीके से उसके शव को सुर्पुद-ए-खाक करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने डायल112 पर फोन पर पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बड़ौत मनोज कुमार चाहल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी मां को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |