Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.03.2025 को समय 15.30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला चढाई के अन्दर जंगल में पुलिस चेकिंग से बचने के उद्देश्य से छुप कर खडे़ एक ट्रक अशोक लीलैंड संख्या PB 06 BE 8257 से उड़ीसा प्रांत से 15 बोरियों में गांजा लोड़ करके लुधियाना ले जा रहे कुल 2 क्विन्टल 50 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत रुपया 50 लाख) के साथ 02 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

शेष लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु.अ.सं. 74/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विवरण पूछताछ- गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों में से अभि0 अजय कुमार ने बताया कि ट्रक में स्क्रैप (लोहे का कबाड़) लदा हुआ है, जिसके बीच में बोरियों में गांजा छिपाकर रखे हैं जिसे हम लोग कटक उड़िसा से लाद कर गांजा मालिक करन निवासी लुधियाना पंजाब के पास ले जा रहे है।

खलासी ने बताया कि एक व्यक्ति करन पुत्र अज्ञात निवासी लुधियाना पंजाब ने हम लोगों को बताया कि मैं स्क्रैप (लोहे का कबाड़) खरीदने-बेचने का कार्य करता हूं अगर तुम दोनों लोग मेरा माल लादकर लुधियाना पहुंचने पर मुझे 30 हजार व ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपये दूंगा । इस लालच में आकर हम लोगों ने उड़ीसा में स्क्रैप लोड़ करने के बाद मुझे और ड्राइवर प्रकट सिंह को उड़ीसा में स्थित एक जगह बोध ले गया जहां पर हम लोगों को गाड़ी से उतार कर स्क्रैप के बीच गड्ढा बनाकर बोरियों में गांजा भरकर लोड़ करवाकर लुधियाना पहुंचाने हेतु बताया ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण –
1. प्रकट सिंह उर्फ परगट सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी हरसिया दयालगढ़ बटाला, गुरदासपुर, पंजाब उम्र 37 वर्ष ।
2. अजय कुमार पुत्र रामचन्द्र मुखिया ग्राम हसनपुर, समस्तीपुर बिहार ।

वांछित अभियुक्त गण का विवरण –
1. वाहन स्वामी सुखचैन पुत्र जगवीर निवासी दुनिया सुध बटाला, गुरदासपुर, पंजाब ।
2. करन पुत्र अज्ञात निवासी लुधियाना पंजाब ।

 

बरामदगी का विवरण –  

  • 02 क्विंटल 50 किग्रा गांजा ( कीमत 50 लाख रूपये )
  • एक अदद ट्रक संख्या PB 06 BE 8257 ( अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये )
  • दो अदद मोबाइल फोन।

    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –
    1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
    2. निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
    3. निरीक्षक नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र।
    4. प्रभारी निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
    5. उ.नि. आशीष पटेल, चौकी प्रभारी डाला, जनपद सोनभद्र।
    6. हे.का.सतीश पटेल, हे.का. संजय चौहान, का.रितेश पटेल, का. प्रेम कुमार चौरसिया, का. अजीत यादव, एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
    7. हे.का. अजय कुमार, हे0का0 हरि सिंह यादव, का.मनोज कुमार, का. राहुल यादव, का. मुकेश कुमार, का. सत्य प्रकाश थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।

सोनभद्र, संवाददाता ( मुजाहिद आलम )।

International

spot_img

पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.03.2025 को समय 15.30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला चढाई के अन्दर जंगल में पुलिस चेकिंग से बचने के उद्देश्य से छुप कर खडे़ एक ट्रक अशोक लीलैंड संख्या PB 06 BE 8257 से उड़ीसा प्रांत से 15 बोरियों में गांजा लोड़ करके लुधियाना ले जा रहे कुल 2 क्विन्टल 50 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत रुपया 50 लाख) के साथ 02 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

शेष लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु.अ.सं. 74/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विवरण पूछताछ- गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों में से अभि0 अजय कुमार ने बताया कि ट्रक में स्क्रैप (लोहे का कबाड़) लदा हुआ है, जिसके बीच में बोरियों में गांजा छिपाकर रखे हैं जिसे हम लोग कटक उड़िसा से लाद कर गांजा मालिक करन निवासी लुधियाना पंजाब के पास ले जा रहे है।

खलासी ने बताया कि एक व्यक्ति करन पुत्र अज्ञात निवासी लुधियाना पंजाब ने हम लोगों को बताया कि मैं स्क्रैप (लोहे का कबाड़) खरीदने-बेचने का कार्य करता हूं अगर तुम दोनों लोग मेरा माल लादकर लुधियाना पहुंचने पर मुझे 30 हजार व ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपये दूंगा । इस लालच में आकर हम लोगों ने उड़ीसा में स्क्रैप लोड़ करने के बाद मुझे और ड्राइवर प्रकट सिंह को उड़ीसा में स्थित एक जगह बोध ले गया जहां पर हम लोगों को गाड़ी से उतार कर स्क्रैप के बीच गड्ढा बनाकर बोरियों में गांजा भरकर लोड़ करवाकर लुधियाना पहुंचाने हेतु बताया ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण –
1. प्रकट सिंह उर्फ परगट सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी हरसिया दयालगढ़ बटाला, गुरदासपुर, पंजाब उम्र 37 वर्ष ।
2. अजय कुमार पुत्र रामचन्द्र मुखिया ग्राम हसनपुर, समस्तीपुर बिहार ।

वांछित अभियुक्त गण का विवरण –
1. वाहन स्वामी सुखचैन पुत्र जगवीर निवासी दुनिया सुध बटाला, गुरदासपुर, पंजाब ।
2. करन पुत्र अज्ञात निवासी लुधियाना पंजाब ।

 

बरामदगी का विवरण –  

  • 02 क्विंटल 50 किग्रा गांजा ( कीमत 50 लाख रूपये )
  • एक अदद ट्रक संख्या PB 06 BE 8257 ( अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये )
  • दो अदद मोबाइल फोन।

    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –
    1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
    2. निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
    3. निरीक्षक नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र।
    4. प्रभारी निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
    5. उ.नि. आशीष पटेल, चौकी प्रभारी डाला, जनपद सोनभद्र।
    6. हे.का.सतीश पटेल, हे.का. संजय चौहान, का.रितेश पटेल, का. प्रेम कुमार चौरसिया, का. अजीत यादव, एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
    7. हे.का. अजय कुमार, हे0का0 हरि सिंह यादव, का.मनोज कुमार, का. राहुल यादव, का. मुकेश कुमार, का. सत्य प्रकाश थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।

सोनभद्र, संवाददाता ( मुजाहिद आलम )।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES