खेकड़ा, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे की लाइन पार बस्ती में एक युवती की शादी के लिए किए गए रिश्ते को पड़ोस के युवक ने झूठा प्रेमी बनकर तुड़वा दिया। इस संबंध में युवती के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लाइन पार बस्ती में रहने वाला एक श्रमिक परिवार फरवरी माह में अपनी पुत्री का रिश्ता शामली जिले में तय कर चुका था। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और विवाह मार्च माह में संपन्न होने वाला था।
परिजनों का आरोप है कि,पड़ोस में रहने वाले युवक ने धोखे से वर पक्ष का फोन नंबर प्राप्त कर लिया और फिर फोन कर लड़के वालों को बताया कि वह युवती का प्रेमी है। उसने दावा किया कि ,उनका रिश्ता चार वर्षों से चला आ रहा है और वह युवती से शादी करेगा, किसी और से नहीं करने देगा। युवक की इस हरकत के चलते वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया, जिससे युवती के परिवार में तनाव का माहौल बन गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, शिकायत के आधार पर जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |