बडौत, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के थाना रमाला गांव के रहने वाले साजिद की उसके बड़े भाई कासिम ने अपने दोस्तों को लाखों रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। बाद में साजिद के शव को अपने दोस्त के खेत में कुएं में फेंक दिया तथा मिट्टी से दबवाते रहे। बेटे के गायब होने की सूचना पर थाना पुलिस ने एक युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर बुधवार देर शाम शव को कुए से बरामद कर लिया। बता दें कि साजिद ईंट भट्ठों पर चिमनी बनाने का मिस्त्री था जो18 फरवरी को घर से गया था, काफी तलाशी के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था। बाद में उसकी माँ सबीला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले थाने में दर्ज कराई थी तथा बेटे की हत्या होने की आशंका भी जताई थी।
पुलिस ने साजिद के लापता होने से पहले उसके साथ देखे गए शुभम् निवासी रोहटा जिला मेरठ से पूछताछ की, तो उसने साजिद की हत्या की सच्चाई बयां करते हुए बताया कि साजिद को रमाला निवासी विकुल के साथ उसके खेत में नलकूप पर ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर कमर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विकुल के नलकूप पर स्थित कुएं में उसका शव फेंककर मिट्टी डालकर दबा दिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने कुए में खोदाई कराई तथा साजिद का शव बरामद किया। पूछताछ में शुभम ने यह भी बताया कि उसकी रमाला में रिश्तेदारी है और उसकी विकुल व कासिम से दोस्ती है। साजिद की हत्या के लिए कासिम ने उनसे 6 लाख रुपये सुपारी के तय किए थे। इसबीच एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विकुल व कासिम की तलाश में पुलिस लगी हुई है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।