Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

सगे भाई से लाखों रुपए की सुपारी लेकर की गई थी साजिद की हत्या

सुपारी किलर ने उगले राज, निशानदेही पर शव बरामद, दो अभियुक्तों की तलाश जारी।

बडौत, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के थाना रमाला गांव के रहने वाले साजिद की उसके बड़े भाई कासिम ने अपने दोस्तों को  लाखों रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। बाद में साजिद के शव को अपने दोस्त के खेत में कुएं में फेंक दिया तथा मिट्टी से दबवाते रहे। बेटे के गायब होने की सूचना पर थाना पुलिस ने एक युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर बुधवार देर शाम शव को कुए से बरामद कर लिया। बता दें कि साजिद ईंट भट्ठों पर चिमनी बनाने का मिस्त्री था जो18 फरवरी को घर से गया था, काफी तलाशी के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था। बाद में उसकी माँ सबीला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले थाने में दर्ज कराई थी तथा बेटे की हत्या होने की आशंका भी जताई थी। 

पुलिस ने साजिद के लापता होने से पहले उसके साथ देखे गए शुभम् निवासी रोहटा जिला मेरठ से पूछताछ की, तो उसने साजिद की हत्या की सच्चाई बयां करते हुए बताया कि साजिद को रमाला निवासी विकुल के साथ उसके खेत में नलकूप पर ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर कमर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विकुल के नलकूप पर स्थित कुएं में उसका शव फेंककर मिट्टी डालकर दबा दिया।

पूछताछ के बाद पुलिस ने कुए में खोदाई कराई तथा साजिद का शव बरामद किया। पूछताछ में शुभम ने यह भी बताया कि उसकी रमाला में रिश्तेदारी है और उसकी विकुल व कासिम से दोस्ती है। साजिद की हत्या के लिए कासिम ने उनसे 6 लाख रुपये सुपारी के तय किए थे। इसबीच एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विकुल व कासिम की तलाश में पुलिस लगी हुई है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

*प्लाट बना हत्या का कारण*
बताया गया कि, याची सबीला के तीन बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा कासिम मास्टर, साजिद दूसरे नंबर और साबिद तीसरे नंबर का है।इनमें सबसे छोटे बेटे साबिद के नाम शामली में एक प्लॉट है, जिसे कासिम अपने नाम कराना चाहता था,जबकि साबिद उस प्लॉट को साजिद के नाम करने की बात कहता था। इसका कासिम विरोध करता रहता था। इस बात को लेकर कासिम ने साजिद को मरवाने की धमकी भी दी थी। विकुल ने अपने रिश्तेदार शुभम निवासी रोहटा के साथ मिलकर हत्या का षड़यंत्र रचा।
*कुएं को 15 फुट मिट्टी से भर दिया*
बताया कि,हत्या के बाद शव को कुएं में डालने के बाद रोजाना उसमें मिट्टी डालते हुए करीब 15 फुट तक भर दिया गया था। बताया कि, हत्या के बाद उसका शव कुएं में फेंकने के बाद पहले गन्ने की पत्ती डाली गई और फिर रोजाना मिट्टी डाली जाती रही। यह काम हत्यारोपी विकुल और उसके साथी रोजाना करते थे ,अभी तक कुएं को 15 फुट भर दिया गया था।शव बरामदगी कू दौरान 15 फुट से गहरी खोदाई करनी पड़ी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सगे भाई से लाखों रुपए की सुपारी लेकर की गई थी साजिद की हत्या

सुपारी किलर ने उगले राज, निशानदेही पर शव बरामद, दो अभियुक्तों की तलाश जारी।

बडौत, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के थाना रमाला गांव के रहने वाले साजिद की उसके बड़े भाई कासिम ने अपने दोस्तों को  लाखों रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। बाद में साजिद के शव को अपने दोस्त के खेत में कुएं में फेंक दिया तथा मिट्टी से दबवाते रहे। बेटे के गायब होने की सूचना पर थाना पुलिस ने एक युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर बुधवार देर शाम शव को कुए से बरामद कर लिया। बता दें कि साजिद ईंट भट्ठों पर चिमनी बनाने का मिस्त्री था जो18 फरवरी को घर से गया था, काफी तलाशी के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था। बाद में उसकी माँ सबीला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले थाने में दर्ज कराई थी तथा बेटे की हत्या होने की आशंका भी जताई थी। 

पुलिस ने साजिद के लापता होने से पहले उसके साथ देखे गए शुभम् निवासी रोहटा जिला मेरठ से पूछताछ की, तो उसने साजिद की हत्या की सच्चाई बयां करते हुए बताया कि साजिद को रमाला निवासी विकुल के साथ उसके खेत में नलकूप पर ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर कमर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विकुल के नलकूप पर स्थित कुएं में उसका शव फेंककर मिट्टी डालकर दबा दिया।

पूछताछ के बाद पुलिस ने कुए में खोदाई कराई तथा साजिद का शव बरामद किया। पूछताछ में शुभम ने यह भी बताया कि उसकी रमाला में रिश्तेदारी है और उसकी विकुल व कासिम से दोस्ती है। साजिद की हत्या के लिए कासिम ने उनसे 6 लाख रुपये सुपारी के तय किए थे। इसबीच एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विकुल व कासिम की तलाश में पुलिस लगी हुई है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

*प्लाट बना हत्या का कारण*
बताया गया कि, याची सबीला के तीन बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा कासिम मास्टर, साजिद दूसरे नंबर और साबिद तीसरे नंबर का है।इनमें सबसे छोटे बेटे साबिद के नाम शामली में एक प्लॉट है, जिसे कासिम अपने नाम कराना चाहता था,जबकि साबिद उस प्लॉट को साजिद के नाम करने की बात कहता था। इसका कासिम विरोध करता रहता था। इस बात को लेकर कासिम ने साजिद को मरवाने की धमकी भी दी थी। विकुल ने अपने रिश्तेदार शुभम निवासी रोहटा के साथ मिलकर हत्या का षड़यंत्र रचा।
*कुएं को 15 फुट मिट्टी से भर दिया*
बताया कि,हत्या के बाद शव को कुएं में डालने के बाद रोजाना उसमें मिट्टी डालते हुए करीब 15 फुट तक भर दिया गया था। बताया कि, हत्या के बाद उसका शव कुएं में फेंकने के बाद पहले गन्ने की पत्ती डाली गई और फिर रोजाना मिट्टी डाली जाती रही। यह काम हत्यारोपी विकुल और उसके साथी रोजाना करते थे ,अभी तक कुएं को 15 फुट भर दिया गया था।शव बरामदगी कू दौरान 15 फुट से गहरी खोदाई करनी पड़ी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES