बागपत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की।इस दौरान ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से 7 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 अवैध पिस्टल 9 एमएम मय 2 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 4 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल बरामद की गई ।
जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं ऑपरेशन शस्त्र अभियान के चलते थाना कोतवाली बागपत पुलिस एवं सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग दौरान अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से हथियारों का अवैध जखीरा बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
पकड़े गए अभियुक्तों में अंकित पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम दुझाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, आशीष पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम कानौली थाना कोतवाली बागपत, दिपांशु उर्फ रामपाल पुत्र नरेश निवासी ग्राम कानौली थाना कोतवाली बागपत, आकाश पुत्र नहपाल निवासी ग्राम कानौली थाना कोतवाली बागपत व मोहित पुत्र बबली निवासी ग्राम कचैडा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस राकेश कुमार शर्मा, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह राणा थाना कोतवाली बागपत के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता पर पुलिस की सजगता पर नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |