मथुरा,20 जनवरी 2026 (यूटीएन)। गोवर्धन थाना क्षेत्र की पीड़िता चंचल शर्मा की शादी 25 नवंबर 2020 को डीग, राजस्थान निवासी लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाह में पीड़िता के पिता ने करीब 14 लाख रुपये खर्च कर घरेलू सामान व सोने-चांदी के आभूषण दिए थे, इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। शादी के कुछ समय बाद ही पति लक्ष्मीकांत, सास सफेदी देवी समेत देवर और ननद ने कार और पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
और साड़ी का फंदा बनाकर हत्या का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। गोवर्धन में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने, मारपीट करने और फंदा लगाकर हत्या का प्रयास करने का मामला गोवर्धन सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की कोशिश, स्त्रीधन हड़पने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


