Monday, December 15, 2025

National

spot_img

चांदी लूटने वाले मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, 25 हजार के तीन इनामी

दो दिन बाद पुलिस ने दो शातिरों को अगनपुरा के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर करीब चार किलो चांदी बरामद की थी।

मथुरा,15 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी चांदी में से शेष बची चांदी, लूट में प्रयुक्त बाइक और असलाह बरामद कर उपचार को भर्ती कराया। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को हाईवे पर रिफाइनरी फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने आगरा से चांदी व्यापारी जतिन कुशवाह निवासी नगला पदी, न्यू आगरा, आगरा से आठ किलो 700 ग्राम मिश्रित चांदी लूट की थी। इसके बाद से ही सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमें लगाई थी। दो दिन बाद पुलिस ने दो शातिरों को अगनपुरा के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर करीब चार किलो चांदी बरामद की थी।

इसके बाद से तीन बदमाश फरार चल रहे थे। इन पर एसएसपी श्लोक कुमार ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीमें लगातार तलाश रही थी। थाना रिफाइनरी क्षेत्र से छह दिन पूर्व दिनदहाड़े चांदी कारोबारी से चांदी लूटने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के तीन इनामियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।  रविवार को एसओजी प्रभारी राकेश यादव व थाना रिफाइनरी पुलिस टीम वांछितों की तलाश में गश्त पर थी, तभी शाम सटीक सूचना पर पुलिस टीम की रेलवे स्टेशन के जंगल में बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन उर्फ नवदीप निवासी जरुआ कटरा, मलपुरा, आगरा के एक पैर और एक हाथ में गोली, लक्ष्मण और आशीष निवासीगण गांव जरुआ कटरा, मलपुरा, आगरा के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी चांदी में से शेष बची साढ़े पांच किलो चांदी, तमंचा, कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की। तीनों को उपचार के लिये भर्ती कराया है।

मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

International

spot_img

चांदी लूटने वाले मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, 25 हजार के तीन इनामी

दो दिन बाद पुलिस ने दो शातिरों को अगनपुरा के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर करीब चार किलो चांदी बरामद की थी।

मथुरा,15 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी चांदी में से शेष बची चांदी, लूट में प्रयुक्त बाइक और असलाह बरामद कर उपचार को भर्ती कराया। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को हाईवे पर रिफाइनरी फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने आगरा से चांदी व्यापारी जतिन कुशवाह निवासी नगला पदी, न्यू आगरा, आगरा से आठ किलो 700 ग्राम मिश्रित चांदी लूट की थी। इसके बाद से ही सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमें लगाई थी। दो दिन बाद पुलिस ने दो शातिरों को अगनपुरा के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर करीब चार किलो चांदी बरामद की थी।

इसके बाद से तीन बदमाश फरार चल रहे थे। इन पर एसएसपी श्लोक कुमार ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीमें लगातार तलाश रही थी। थाना रिफाइनरी क्षेत्र से छह दिन पूर्व दिनदहाड़े चांदी कारोबारी से चांदी लूटने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के तीन इनामियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।  रविवार को एसओजी प्रभारी राकेश यादव व थाना रिफाइनरी पुलिस टीम वांछितों की तलाश में गश्त पर थी, तभी शाम सटीक सूचना पर पुलिस टीम की रेलवे स्टेशन के जंगल में बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन उर्फ नवदीप निवासी जरुआ कटरा, मलपुरा, आगरा के एक पैर और एक हाथ में गोली, लक्ष्मण और आशीष निवासीगण गांव जरुआ कटरा, मलपुरा, आगरा के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी चांदी में से शेष बची साढ़े पांच किलो चांदी, तमंचा, कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की। तीनों को उपचार के लिये भर्ती कराया है।

मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES